दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार का कहना है कि भगवान से सेटिंग है तो केजरीवाल कोरोना के मामले क्यों नहीं रोक लेते। उनका कहना है कि सिर्फ अपनी जान की सेटिंग की। दिल्ली में जो 12 हजार मौतें कोरोना से हुईं उनके लिए सेटिंग क्यों नहीं की।
अनिल कुमार का कहना है कि कोरोना की मामले में दिल्ली की स्थिति बहुत गंभीर है। केजरीवाल ट्वीट करते हैं कि उन्हें तब तक मौत नहीं आएगी जब तक वो दिल्ली को नंबर 1 नहीं देख लेते। उनका कहना था कि प्रदूषण, संक्रमण, गंदे पानी और विश्व की सबसे गंदी राजधानी के मामले में दिल्ली नंबर 1 बन चुकी है।
#Congress ने #ArvindKejriwal से क्यों कहा कि अगर भगवान से सेटिंग है तो दिल्ली में #Coronavirus के मामले क्यों नहीं रोक लेते? दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने उठाए स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल. | @KumarKunalmedia
अन्य #ReporterDiary के लिए क्लिक करें: https://t.co/mf6keLW7vJ pic.twitter.com/B2Kl9BJKOM— AajTak (@aajtak) April 5, 2021
उन्होंने कहा कि दिल्ली का कायाकल्प दिवंगत शीला दीक्षित के कार्यकाल में हुआ था। इसी वजह से आज इसे शीला जी की दिल्ली कहा जाता है। अनिल कुमार ने पीएम मोदी के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि वो तकदीर वाले हैं। उनका कहना था कि पीएम मोदी और केजरीवाल लोगों को बहकाने का काम कर रहे हैं। जमीन पर स्थिति इससे उलट है।
अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में न तो चिकित्सा सुविधा लोगों को मुहैया करा पा रहे हैं और न ही जनता को कोई अन्य सुविधा। उनका सवाल था कि द्वारका के अस्पताल को इस आपातकाल में भी शुरू क्यों नहीं किया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोगों का रोजगार चला गया, लेकिन उनके लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है। आप सरकार को न्याय योजना की तर्ज पर लोगों को 10 हजार की आर्थिक सहायता मुहैया करानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा था तब कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर लोगों की सेवा कर रहे थे। केजरीवाल केवल अपने प्रचार पर जमकर पैसा उड़ा रहे हैं। उन्होंने 356 करोड़ रुपए अपने प्रचार पर ही खर्च कर डाले। इसके लिए उन्हें आज कोर्ट से फटकार भी लगी है। उनका कहना था कि केजरीवाल किसानों के नाम पर भी घड़ियाली आंसू बहाते हैं। पहले तीनों कृषि बिल दिल्ली में लागू कर दिए और अब किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं।
