सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला, उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया कि सरकार अगर सब कुछ अपने दोस्तों को बेच देगी तो करेगी क्या? साथ ही उन्होंने इसके लिए चार विकल्प भी दिए। कन्हैया कुमार के सवाल के जवाब में ट्विटर पर लोगों ने कई तरह के जवाब दिए कुछ ने कन्हैया कुमार का मजाक बनाया तो कुछ ने सरकार पर हमला बोला।

कन्हैया ने जो चार विकल्प दिए थे उनमें पहला था सरकार दरबानी करेगी अम्बानी-अडानी की, दूसरा विकल्प था मनमानी करेगी नागरिकों के खिलाफ, तीसरा विकल्प था बईमानी करेगी देश के भविष्य के साथ और चौथा विकल्प था उपरोक्त सभी। विकास केशरी नाम के एक यूजर (@Vikash_BR) ने कन्हैया पर हमला करते हुए लिखा कि वामपंथी,देशद्रोही,कट्टरपंथी देश विरोधी नारे लगाएंगे, सरकार की सम्पति जलायेंगे और दंगे करायेंगे, उसके बाद करेंगे क्या? विकास यादव नाम के एक अन्य यूजर (@merealvikas) ने लिखा कि घाटे में चलने का तो बहाना है, मां गंगा ने बुलाया है सब बेचकर मोदी जी को गंगा नहाना है!

राजन जयसवाल नाम के एक यूजर (@RanjanJaiswal39) ने लिखा कि सरकार की बहुत बड़ी असफलता है कि देशद्रोही अभी भी खुलेआम घुम रहे हैं।मीना नाम के एक यूजर (@Meena___Ji)ने लिखा कि मोदी सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी 2 है, इसीलिए देशवासियों को फिर से स्वतंत्रता आन्दोलन चलाना पड़ेगा

गौैरतलब है कि सरकार की तरफ से कोरोना संकट के बाद कई क्षेत्रों में नीजिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार का कहना है कि देश को आर्थिक संकट से निकालने के लिए ये सुधार जरूरी हैं वहीं विपक्षी दलों की तरफ से इसे लेकर लगातार विरोध किये जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कन्हैया कुमार लगातार सरकार पर हमलावर रहते हैं। 11 मार्च को उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि कथनी बहुत हुआ नारी पर वार, अबकी बार मोदी सरकार। करनी- अब और होगा नारी पर वार, आ गई बीजेपी सरकार। बंगाल में तो सरकार में आने से पहले ही नारी पर वार चालू कर दिए हैं।याद रखिए! ये वो आस्तीन के साँप हैं कि इनको जो पालता है, ये उसी को डसते हैं।