Elon Musk father Errol Musk: टेस्ला के सीईओ और मशहूर अरबपति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क भारत दौरे पर हैं। यहां उन्होंने भारत की संस्कृति के साथ-साथ भारत की अर्थव्यवस्था और पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। एरोल मस्क ने आतंकवाद के साये में जी रहे कश्मीरियों की परेशानियों को खत्म करने का आह्वान करते हुए कहा, ‘अगर पाकिस्तान परेशानी पैदा कर रहा है, तो इसके बारे में कुछ किया जाना चाहिए।’

समाचार न्यूज एजेंसी आईएनएस के साथ बातचीत में एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने कहा, ‘आप आम लोगों को इस तरह से पीड़ित नहीं कर सकते। आपको एक योजना बनानी होगी और इसे खत्म करना होगा।’ कश्मीर मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस मामले में हमेशा भारत का पक्ष लेने के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे यह बिल्कुल समझ में नहीं आता कि दो परिपक्व देशों के बीच इस तरह की स्थिति क्यों है। यह सही नहीं है।’

पीएम मोदी की जमकर तारीफ की

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी कर दी और कहा वह इस समय दुनिया के सबसे शानदार नेता हैं। आईएएनएस ने एरोल मस्क के हवाले से कहा, ‘मुझे लगता है कि वह एक शानदार नेता हैं, इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेताओं में से एक हैं।’ जियोपॉलिटिक्स में भारत की भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘अब भारत की जीडीपी दुनिया में तीसरी या चौथी सबसे ज्यादा है, यह बिल्कुल अविश्वसनीय है। यह एक विश्व शक्ति है। मैं इसके अलावा और क्या कह सकता हूं, यह शानदार है। मैं आपको बताता हूं कि यह शानदार क्यों है, क्योंकि मुझे लगता है कि भारतीय लोग बहुत प्यारे लोग हैं। वे आक्रामक, मतलबी लोग नहीं हैं। वे ऐसे लोग हैं जो किसी व्यक्ति को गले लगाते हैं। इसलिए हम ऐसे लोगों को एक महत्वपूर्ण वैश्विक शक्ति बनने की स्थिति में देखना चाहते हैं। हम इस तरह के लोगों से थक चुके हैं।’

भारत में सिर्फ दो शोरूम खोलना चाहती है टेस्ला

राम मंदिर जाने के लिए बहुत उत्सुक हूं – एरोल मस्क

भारत की संस्कृति पर एरोल मस्क ने कहा, ‘मैं अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करने के लिए बहुत उत्सुक हूं। मैं भारत के अविश्वसनीय इतिहास की बहुत विनम्र प्रशंसा करता हूं। मेरे विचार से, दुनिया का इतिहास वास्तव में किसी बिंदु पर भारत से जुड़ा हुआ है और हम जानते हैं कि हमारे पास वेद और इसी तरह के अन्य ग्रंथ हैं जो 14,000 साल पुराने हैं और शायद उससे भी पहले के हैं। इसलिए भारत ने सभ्यताओं को खो दिया है, इसमें कोई संदेह नहीं है। कुछ वेदों में उड़ने वाले वाहनों के बारे में भी बात की गई है। मेरे पास वे वेद हैं। और मैंने एक किताब लिखी है जिसमें बहुत सारी कहानियां हैं जिनमें भारत, कश्मीर, दिल्ली और इसी तरह की जानकारी शामिल है। मैं जानता हूं कि भारत एक आकर्षक जगह है। इसमें कोई संदेह नहीं है, बिल्कुल आकर्षक है।’ डोनाल्ड ट्रंप की सरकार से अलग हुए एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान