मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने मोदी सरकार और भाजपा शासित राज्यों की सरकार पर अप्रत्यक्ष तौर से हमला बोला है। उन्होंने हैरानी जताते हुए पूछा कि अगर धर्म, संस्कृति और नैतिकता के नाम पर मन में बिठाया जा रहा डर, डराना नहीं है, तो फिर डराना किसे कहेंगे? प्रकाश इससे पहले पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले पर बोले थे, जिसके बाद वह विवादों से घिर गए थे। दक्षिण भारत की फिल्मों में बेहतरीन काम के लिए उन्हें जाना जाता है, जबकि बॉलीवुड फिल्मों में भी उन्होंने कई निगेटिव और मजाकिया किरदार निभाए हैं। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट किया, “अगर मेरे देश की सड़कों पर युवा जोड़ों को नैतिकता के नाम पर गाली दी जाए और उनसे छेड़छाड़ की जाए, तो यह डराना नहीं होगा…। कानून हाथों में लेना और गोमांस के शक पर भीड़ द्वारा किसी की हत्या कर देना, डराना नहीं होगा। गालियों के साथ ट्रोल करना और परेशान करना, डराना नहीं होगा।”

यह पहला मौका नहीं है, जब प्रकाश ने केंद्र सरकार की आलोचना की है। गौरी लंकेश की हत्या पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर निशाना साधा था, जिसके बाद वे सुर्खियों में छा गए थे। लंकेश के परिवार के करीबी माने जाने वाले एक्टर ने कहा था कि पीएम और बाकी लोग, तो ऐसे बर्ताव कर रहे हैं, जैसे कुछ हुआ ही न हो।

प्रकाश से पहले जाने-माने एक्टर कमल हासन ने एक तमिल पत्रिका में छपे अपने लेख में कहा था कि दक्षिणपंथी ताकतों ने अब अपने बाजुओं का जोर आजमाना शुरू कर दिया है। आरोप था कि हिंसा में दक्षिणपंथी संगठनों और विचारधारा को मानने वाले हिंसा में शामिल हैं। जबकि हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस गया है।