Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है और पक्ष व विपक्ष एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहा है। इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी के सांसद और राज्य के पूर्व सीएम नारायण राणे ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बालासाहब ठाकरे होते तो उद्धव ठाकरे को गोली मार देते। उन्होंने यह बयान कोकण में एक चुनावी रैली के दौरान दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नारायण राणे ने कहा, ‘उद्धव गुट के 25 विधायक इस चुनाव में दोबारा नहीं चुने जाएंगे।’ उन्होंने उद्धव ठाकरे की असभ्य भाषा की आलोचना करते हुए कहा,’उद्धव ठाकरे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं, जो ठाकरे परिवार को शोभा नहीं देता। अगर बालासाहेब ठाकरे आज जिंदा होते तो वे उद्धव ठाकरे को गोली मार देते।’ उन्होंने कहा कि उद्धव का व्यवहार परिवार की गरिमा के मुताबिक नहीं था।

आज की ताजा खबर

नारायण राणे ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे हिंदुत्व से समझौता करके मुख्यमंत्री बने हैं। हालांकि, उन्होंने अपने ढाई साल के कार्यकाल में मंत्रालय में केवल दो दिन काम किया और अब फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। नारायण राणे ने सवाल किया, “ऐसे लोगों को सत्ता कौन देगा?”

महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से चुनाव आयोग नाराज

शरद पवार पर भी बोला तीखा हमला

नारायण राणे ने शरद पवार पर भी तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “शरद पवार, जो 83-84 साल के हैं, सिंधुदुर्ग जिले में विकास को बर्दाश्त नहीं कर सके और हमारी आलोचना करते हुए कहा कि मेरे बेटों का उचित पालन-पोषण नहीं हुआ। लेकिन मैंने उन्हें अपने घर में अच्छी तरह से पाला है। मैंने पवार की कुंडली का भी अध्ययन किया है। हम कई सालों से राजनीति में भी हैं। पवार साहब, आप चार बार मुख्यमंत्री रहे, इसलिए विकास या मराठा आरक्षण की बात न करें।” नारायण राणे ने यह भी भरोसा जताया कि 23 नवंबर को आने वाले नतीजों से पता चलेगा कि नीलेश राणे विधायक चुने जाएंगे।

बता दें कि नारायण राणे के विधायक बेटे नितेश राणे पर भारतीय जनता पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है और कोंकण की कणकवली सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया है। वहीं, नारायण राणे के बड़े बेटे नीलेश राणे को शिंदे गुट की शिवसेना ने भरोसा जताते हुए कुडाल विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।