नागरिकता संशोधित कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान जामिया विश्वविद्यालय के समीप एक शख्स द्वारा खुलेआम बंदूक लहराने और फायरिंग करने पर राजनीतिक टिप्पणियों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में AIMIM के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि अब कपड़ों से पहचानिए।

पत्रकारों और अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट किया। ‘ अनुराग ठाकुर और कुछ 9 पीएम वाले राष्ट्रवादियों को धन्यवाद कि इन लोगों ने इतनी नफरत फैलाई कि एक आतंकी ने एक छात्र को गोली मारी और पुलिस खड़े देखती रही। प्रधानमंत्री जी अब उसे उसके कपड़ो से पहचानिए’

इसके अलावा  माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों द्वारा हिंसा का ऐलान और नफरते भरे भाषण- इसके साथ ही प्रधानमंत्री की चुप्पी- का यह शर्मनाक परिणाम हुआ। सरकार इसी प्रकार का भारत बनाना चाहती है। शहीद दिवस।’’

इस बीच भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल कुमार अंजान को दिल्ली पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वे संविधान, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता तथा सीएए के खिलाफ एकजुटता प्रर्दिशत करने के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण करने राजघाट गए थे।

राजा ने  बातचीत में कहा कि ‘‘ जब हम संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए राजघाट गए तो हमें हिरासत में ले लिया गया। दिल्ली पुलिस ने हमें हिरासत में लिया है और हमें एक बस में बैठाया गया है। हमें नहीं मालूम कि हमें कहां ले जाया जा रहा है?’’

[bc_video video_id=”6128146554001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]