IAS Pooja Khedkar: ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) लगातार विवादों में बनी हुई हैं। उन पर ओबीसी आरक्षण कोटे का दुरुपयोग कर आईएएस की नौकरी हासिल करने से लेकर कई तरह के आरोप लग रहे हैं। पुणे ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को आईएएस पूजा खेडकर को अपनी कार पर लाल-नीली बत्ती लगाने और महाराष्ट्र सरकार का बोर्ड का इस्तेमाल करने के लिए नोटिस जारी किया। इतना ही नहीं पूजा खेडकर की मां का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह बंदूक लेकर कुछ लोगों को धमकाते हुए दिखाई दे रही हैं।
पुलिस ने बताया कि ऑडी कार प्राइवेट कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस पर कुल 21 चालान बकाया है। यह करीब 27000 रुपये का है। पुणे जिला कलेक्टरेट में पूजा खेडकर की शिकायत के बाद उनका ट्रांसफर वाशिम में कर दिया गया। राज्य सरकार की तरफ से टांसफर का आदेश उस समय आया जब उन पर अलग ऑफिस, ऑफिशियल कार की मांग और अपनी प्राइवेट कार पर लाल-नीली बत्ती और महाराष्ट्र सरकार का बोर्ड लगाने की खबरों के बाद विवादों में घिर गई थीं।
बार-बार गेट बजाने पर भी नहीं खोला गेट
गुरुवार को पुणे सिटी पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल ब्रांच की एक टीम बानेर में उनके आवास पर ऑडी कार के खिलाफ एक्शन लेने के लिए गई थी। पुलिस और पत्रकार खेडकर के आवास पर पहुंचे और बार-बार डोर बेल बजाई, गेट को बार-बार खटखटाया और गार्ड को भी आवाज लगाई गई। लेकिन किसी तरह का कोई भी जवाब नहीं मिला। फिर इसी बीच ड्राइववे में खड़ी चार दूसरी कारों के बीच ऑडी कार ढकी हुई थी।
चतुश्रृंगी ट्रैफिक डिविजन के एक अधिकारी ने बताया कि हमारी टीम बानेर में खेडकर के घर गई, लेकिन बंगले का मेन गेट बंद मिला। हमारी टीम की तरफ से कई बार दरवाजा खटखटाया गया लेकिन किसी तरह का कोई भी जवाब नहीं मिला। इसके बाद खेडकर को नोटिस जारी किया गया। सीनियर इंस्पेक्टर एसएस पठान के द्वारा साइन किए गए नोटिस में लिखा कि इस नोटिस में आपको बताया जाता है कि प्राइवेट गाड़ी ऑडी कार पर लाल-नीली बत्ती का इस्तेमाल किया गया। इसके आधार पर मोटर व्हिकल एक्ट की धारा 177 के अनुसार गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
गाड़ी पर पहले भी 27 हजार का चालान बकाया
इस नोटिस में आगे लिखा कि इस गाड़ी के खिलाफ पहले भी चालान किए जा चुके हैं। इतना ही नहीं पहले के जुर्माने को भी नहीं भरा गया है। हमें पता चला है कि आप इस कार का इस्तेमाल कर रही हैं। इस लेटर के जरिये आपको आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कार को चतुश्रृंगी ट्रैफिक डिविजन के पास ले जाना होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूजा खेडकर की ऑडी कार एक इंजीनियरिंग कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस पर करीब 21 चालान बकाया है। इस पर कुल चालान 26,900 रुपये है।
पूजा खेडकर की मां का बंदूक वाला वीडियो वायरल
पूजा खेडकर की मां मनोरम खेडकर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह बंदूक के बल पर कुछ लोगों को धमका रही हैं। खेडकर परिवार ने पुणे की मुलशी तहसील में 25 एकड़ जमीन खरीदी। इसके एक हिस्से पर पड़ोसी किसानों की जमीन पर खेडकर परिवार ने कथित तौर पर कब्जा कर लिया था। जब किसानों ने इसका विरोध किया तो खेडकर की मां मनोरमा बाउंसर लेकर मौके पर पहुंची और किसानों को बंदूक दिखाकर धमकाया। हालांकि, जब किसानों ने उनके खिलाफ पुणे के एक स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो दबाव की वजह से उनकी शिकायत दर्ज नहीं हो सकी।