IAF Air Surgical Strike Attack on Pakistan: बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक को अंजाम देने के बाद, भारत ने वैश्विक स्‍तर पर पाकिस्‍तान को कूटनीतिक रूप से घेरना शुरू कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री से बात कर आतंकी समूहों पर कार्रवाई करने को कहा है। पोम्पिओ ने एक बयान में कहा, ‘‘26 फरवरी को भारत की आतंकवाद-विरोधी कार्रवाई के बाद मैंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात कर हमारे करीबी रक्षा संबंधों और क्षेत्र में शांति तथा सुरक्षा बनाए रखने के साझा लक्ष्य पर जोर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी से भी बात कर सैन्य कार्रवाई से बचने और मौजूदा तनाव को कम करने की सलाह दी है। साथ ही पाकिस्तान से आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने को कहा है।’’

वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ हुई मुलाकात में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले का मुद्दा उठाया। रूस-भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर हुई इस मुलाकात के दौरान स्वराज ने कहा, ‘‘मैं ऐसे वक्त में चीन आयी हूं जब भारत में शोक और गुस्से का माहौल है। यह जम्मू-कश्मीर में हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ सबसे भीषण हमला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमला पाकिस्तान स्थित और सर्मिथक संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया है।’’

Live Blog

Highlights

    11:14 (IST)27 Feb 2019
    अमेरिका: ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष ने पाक से की बात

    पेंटागन ने बताया कि ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने मंगलवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष जनरल जुबैर महमूद हयात से पाकिस्तान में ‘मौजूदा सुरक्षा माहौल’ के बारे में बात की। पेंटागन का यह बयान पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बीच आया है। ज्वाइंट स्टाफ प्रवक्ता कर्नल पैट्रिक एस राइडर ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि दोनों शीर्ष अधिकारियों ने पाकिस्तान की मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की है। इस बातचीत के संबंध में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।

    11:00 (IST)27 Feb 2019
    बड़गाम में फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत

    बड़गाम के सात किलोमीटर दूर एक फाइटर जेट के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की खबर है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, गरेंड कलां गांव में यह हादसा हुआ। सामने आए वीडियो में मलबे में आग लगी दिख रही है। हादसे में पायलट की मौत की सूचना है।

    10:43 (IST)27 Feb 2019
    अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान पर भारत के रुख का समर्थन किया

    अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 से अधिक सुरक्षार्किमयों की शहादत पर शोक प्रकट किया और इसे लेकर पाकिस्तान को कूटनीतिक दृष्टि से अलग-थलग करने के भारत के रुख का समर्थन किया है। रिपब्लिकन सांसद रिकी पेरी ने अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में कहा, ‘‘इस आतंकवादी कृत्य के मृतकों की शहादत पर हम शोक प्रकट करते हैं और पाकिस्तान समेत किसी भी अन्य राष्ट्र के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का आह्वान करते हैं जो आतंकवाद एवं हिंसक चरमपंथ को बढ़ावा देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक ढंग से अलग-थलग करने और व्यापार के लिहाज से सबसे तरजीही देश का दर्जा रद्द करने की योजना का ऐलान कर दिया है।’’

    10:25 (IST)27 Feb 2019
    पाकिस्‍तान की ओर से सीजफायर उल्‍लंघन, शोपियां में दो आतंकी ढेर

    पाकिस्‍तान की ओर से उरी सेक्‍टर में बुधवार (27 फरवरी) को सीजफायर का उल्‍लंघन किया गया। मंगलवार शाम से ही एलओसी पर करीब दर्जन भर जगहों पर सीमापार से गोलीबारी और शेलिंग हो रही है। पाकिस्तानी सैनिकों को ग्रामीणों को मानव कवच के रूप में इस्तेमाल करते हुए आम नागरिकों के घरों से मोर्टार और मिसाइलें दागते हुए भी देखा गया। इसके अलावा कश्‍मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है।

    10:07 (IST)27 Feb 2019
    अमेरिका ने पाकिस्‍तान से आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई को कहा

    अमेरिका ने बुधवार को पाकिस्तान से कहा कि वह ‘‘अपनी जमीन से गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे’ और किसी भी कीमत पर भारत के साथ तनाव को और ज्यादा बढ़ाने से बचे। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने फोन पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी से बात की और सैन्य कार्रवाई से बचने की सलाह दी। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को किए गए एक अन्य फोन कॉल में पोम्पिओ ने अमेरिका और भारत के बीच करीबी रक्षा संबंधों की जरूरत पर बल देते हुए क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लक्ष्य पर चर्चा की।

    09:55 (IST)27 Feb 2019
    सुषमा ने वांग के सामने साफ शब्‍दों में रखा भारत का पक्ष

    विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वांग से कहा कि ‘‘यह आतंकवादी हमला पाकिस्तान की ओर से जैश-ए-मोहम्मद और उसके नेताओं को मिलने वाली माफी तथा समर्थन का सीधा परिणाम था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलवामा हमले के बाद पूरे संयुक्त राष्ट्र ने समवेत स्वर में इसकी निंदा की।’’ मंगलवार सुबह यहां पहुंची स्वराज ने वांग से कहा कि 2019 में यह उनकी पहली बैठक है और ऐसे में यह द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और सहयोग को आगे बढ़ाने के लिहाज से दोनों पक्षों के लिए सही समय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की वुहान में हुई वार्ता का हवाला देते हुए स्वराज ने कहा कि ‘‘हमारे संबंधों में ठोस प्रगति हुई है।’’ उन्होंने वांग से कहा कि यह दोनों पक्षों के लिए आवश्यक है कि वे अपने नेताओं द्वारा तय दिशा-निर्देशों का सही तरीके से पालन करें। दोनों नेताओं ने प्रयास किया और हमें उसे जारी रखना चाहिए।

    09:34 (IST)27 Feb 2019
    मलिक ने कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की, शांति बनाए रखने के लिए लोगों की सराहना की

    जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पाकिस्तान में भारत के हवाई हमले के बाद वरिष्ठ अधिकारियो के साथ राज्य की वर्तमान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। एक आधिकारक प्रवक्ता के अनुसार, मलिक ने सभी बलों को राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने शांति बनाए रखने के लिए लोगों की सराहना करते हुए कहा कि उनका प्रशासन लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और अगर जरूरत पड़ी तो वह रेडियो, टीवी और अन्य माध्यमों से उनसे सीधा संवाद करेगा। उन्होंने उनसे आनलाइन चल रहीं अफवाहों पर भरोसा नहीं करने का अनुरोध किया।