IAF Air Strike: भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू एवं कश्मीर में 9 आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमले करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने के बाद बुधवार तड़के जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर भारी गोलाबारी हो रही है। भारत की ओर से इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। पाकिस्तानी फायरिंग में तीन नागरिकों की मौत भी हुई है।
भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से पाकिस्तान दहल गया है। इसके चलते पाकिस्तान बौखलाया गया है। पाकिस्तान ने भीमबेर गली (पुंछ-राजौरी सेक्टर) में गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर दिया। इस हरकत को लेकर ADGPI (अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय) ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र में भीमबेर गली में गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है।
वायुसेना ने एक्स पर दी एयर स्ट्राइक की जानकारी
पाकिस्तानी उकसावे के बाद भारतीय सेना ने तुरंत और सटीक जवाबी कार्रवाई की। सेना ने एक्स पर लिखा कि न्याय हुआ. जय हिंद!” भारत और पाकिस्तान के बीच फरवरी 2021 में सीजफायर एग्रीमेंट पर सहमति बनी थी। इसका उद्देश्य था LoC पर शांति और स्थायित्व बनाए रखना था। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने पहली बार सीधा उल्लंघन किया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले भारत ने कब-कब की बड़ी कार्रवाई, इसमें NSA डोभाल की क्या भूमिका थी?
IAF Air Strike के बाद पाकिस्तान ने कहां-कहां की फायरिंग
पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से 3 बजे तक सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन भी किया गया। पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा, पुंछ, उड़ी से लेकर कश्मीर के कुछ अन्य क्षेत्रों में सीजफायर तोड़ा है, जिसका भारतीय सेना ने स्पष्ट जवाब दिया और इसका जवाब दे रही है।
Operation Sindoor: सेना ने पाकिस्तान को दी सजा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- भारत माता की जय
रक्षा मंत्रालय ने बताया जवाबी कार्रवाई
रक्षा मंत्रालय के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई जवाबी कार्रवाई है। आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। भारतीय सेना ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. पाकिस्तानी सैन्य या नागरिक ढांचों को छुआ तक नहीं गया।
इस दौरान भारतीय सेना ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद को निशाना बनाया है. मामले पर रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमारी कार्रवाई केंद्रित, संयमित और गैर-उग्र रही। हमने केवल उन स्थानों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई थी।