IAF Air Strike Operation Sindoor News: भारतीय वायुसेना ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का 6-7 मई की दरमियानी रात बदला ले लिया है। वायुसेना ने पाकिस्तान में बसे अलग-अलग 9 आतंकी शिविरों को एयर स्ट्राइक के जरिए हिंदुस्तानी बारूद से तबाह कर दिया है। वायुसेना ने इस एयर स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। पहलगाम हमले के पीड़ितों के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं और जिसमें कानुपर के मृतक शुभम द्विवेदी की पत्नी का बयान भी है।
पहलगाम आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी मौत हुई थी। उन्हें भी आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा था। ऐसे जब पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को तबाह किया गया तो उनके शुभम द्विवेदी के परिजनों को अपने जख्मों पर कुछ मरहम महसूस हुआ।ॉ
‘मेरे परिवार को था मोदी जी पर भरोसा’
भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर मृतक शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा,”मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं।” उन्होंने कहा, “मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था। जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को ज़िंदा रखा है।
पिता बोले- सेना को सलाम
शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा, “यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है। मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी।” वहीं पहलगाम में जान गंवाने वाले शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने भी सेना की कार्रवाई पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि वे रात से ही खबरें देख रहा हूं। मैं अपने देश की सेना को सलाम कर रहा हूं। उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी का भी धन्यवाद दिया है। जिस तरह हमारी सशक्त सेनाओं ने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया है।
India Airforce Airstrike on Pakistan LIVE Updates
तबाह किए पाकिस्तान में आतंकी संगठन
आतंकी हमले में मारे गए शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने आगे कहा कि हमारे परिवार ने रात दो बजे से हल्कापन महसूस किया है। जो दिल में हमारे दर्द था। उस पर मरहम लगा है। शुभम की आत्मा को सच्चे तौर पर आज शांति मिली है।
Operation Sindoor के बाद इस बात को लेकर सतर्क रहें लोग, बौखलाया हुआ है पाकिस्तान
उन्होंने कहा कि जिस तरह उसने देश के लिए बलिदान दिया था। उसका बलिदान आज व्यर्थ नहीं गया है। सेना को तो मैं बार-बार सलाम करता हूं। तीनों सेनाओं के सशक्त जवानों को मैं धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बैठे हुए आतंक के आकाओं का विध्वंस हो गया है।
बता दें कि पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इसके चलते पाकिस्तान में दहशत की स्थिति है। पाकिस्तान ने अपने कई एयरपोर्ट्स को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है।