पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कल्याणी में मौजूद एक रिसर्च इंस्टीट्यूट के पीएचडी छात्र की गुरुवार देर रात एक अस्पताल में मौत हो गई। छात्र ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये इंस्टीट्यूट के प्रशासन पर रैगिंग और उदासीनता के गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
छात्र अनमित्रा रॉय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक नोट में लिखा था, “मैं इस दुनिया के लिए बना ही नहीं था लेकिन अब मैं ऐसा नहीं कर सकता। मैं हार मानता हूं। काश मुझे मृत्यु में वो शांति मिले जो मुझे जीवन में कभी नहीं मिली।” पुलिस के मुताबिक, उत्तर 24 परगना के श्यामनगर के रहने वाले और बॉयोलाजी के पीएचडी छात्र रॉय गुरुवार शाम आईआईएसईआर की एक लैब में बेहोश पाए गए। उन्हें कल्याणी मौजूद एम्स ले जाया गया। यहां पर शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। राणाघाट के सुपरिटेंडेंट आशीष मौर्य ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हमें एक सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में जानकारी मिली जिसमें एक छात्र ने आत्महत्या करने की घोषणा की थी। हमारी टीम आईआईएसईआर पहुंची। लेकिन हमें बताया गया कि छात्र को एम्स कल्याणी में भर्ती कराया गया है। शुरुआत में उसकी हालत स्थिर थी, लेकिन शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। हमने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।’
ममता बनर्जी ने पुराने सिपाही को क्यों कहा अलविदा?
मौर्य ने कहा, “सोशल मीडिया पर रैगिंग का आरोप लगाने वाली एक पोस्ट है, इसलिए हमने रॉय के परिवार के सदस्यों और आईआईएसईआर अधिकारियों से संपर्क किया है। हालांकि, अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।” गुरुवार को एक ऑनलाइन पोस्ट में रॉय ने बताया कि कैसे वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे और छोटी उम्र से ही आत्महत्या के बारे में सोचते थे और हाल ही में उन्हें पता चला कि वह ऑटिस्टिक हैं।
आईआईएसईआर ने जताया दुख
शुक्रवार को जारी एक बयान में आईआईएसईआर ने कहा, ‘गहरे दुख और शोक के साथ, हम अपने पीएचडी छात्र अनामित्रा रॉय के 8 अगस्त 2025 को एम्स, कल्याणी में असामयिक और दुखद निधन की सूचना देते हैं। हम सभी अपने समुदाय के एक ऐसे सदस्य के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जो सभी दृष्टि से शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और व्यापक समुदाय के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे। हम उनके परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’ दिल्ली से बंगाल तक सियासी बवाल…