गुजरात के गांधीनगर जिले के एक गांव में अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों ने कई दुकानों तथा वाहनों में तोड़फोड़ की और पथराव किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने बुधवार देर रात हुई झड़प और दंगे के लिए देहगाम तालुका के बहियाल गांव से लगभग 60 लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि हमले में चार दुकानें और पांच से छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दरअसल ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद शुरू हुआ।
गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक रवि तेजा वासमसेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान ‘आई लव मुहम्मद’ पर एक हिंदू व्यक्ति द्वारा किए गए एक पोस्ट ने अल्पसंख्यक समुदाय को नाराज कर दिया, जिसके कारण हमला हुआ।’’ उन्होंने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे एक बड़े समूह ने व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाने वाले एक व्यक्ति की दुकान का शटर तोड़ा और उसकी दुकान का सामान निकालकर जला दिया।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
अल्पसंख्यक समुदाय के लोग व्हाट्सएप पर यह स्टेट्स लगाने से नाराज हो गए थे। अधिकारी ने बताया, ‘बाद में समूह ने हिंदू इलाकों पर पथराव किया। जवाबी कार्रवाई में हिंदू इलाकों से समूह पर पथराव किया गया।’ उन्होंने बताया कि भारी पुलिस बल तैनात किया गया और स्थिति नियंत्रित कर ली गई।
स्कूल में बच्ची को दी गई अपमानजनक सजा, क्लास के फर्श को कराया गया साफ, बाल मुंडवाने की भी मिली धमकी
सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष जैन ने मीडिया को बताया, ‘चार दुकानें और पांच से छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।’ जैन ने कहा, ‘हमने 60 लोगों को हिरासत में लिया है और हिंसा में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।’ पुलिस अधिकारी ने यह नहीं बताया कि झड़प में कोई घायल हुआ या नहीं। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।