Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक चमत्कार देखने को मिला है। सेराज घाटी के शरण गांव में लैंडस्लाइड में दबी 20 साल युवती ने खुद को बचाने के लिए करीब पांच घंटे तक संघर्ष किया। वह अपने लिए उस वक्त तक एक कोना खोदती रही जब तक कि उसको ढूंढ कर बचा नहीं लिया गया। उस युवती का नाम टुनेजा ठाकुर है। मंडी में आई बाढ़ से बहुत नुकसान हुआ है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टुनेजा ठाकुर ने कहा कि हर सेकंड, मिट्टी, पत्थर और मलबे का ढेर दबाव डाल रहा था। उसे सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। टुनेजा को एहसास हुआ कि अगर वह नहीं लड़ेगी तो वह कुछ सेकंड में मर जाएगी। उसने कहा, ‘मैंने इतनी मिट्टी हटाई कि मैं सांस ले संकू।’ टुनेजा ने कहा, ‘बाहर, उसके परिवार और गांव वालों ने उसे पांच घंटे तक बेतहाशा खोजा। ऐसा लग रहा था कि मानो पूरी जिंदगी बीत गई हो।’ उसने कहा, ‘मैं बस एक ही बात जानती थी कि मुझे जिंदा बाहर आना है।’ आखिरकार टुनेजा ठाकुर के माता-पिता ने उसे बाहर निकाल लिया।

फिर भी हिमाचल को नहीं मिलने वाली राहत

टुनेजा की कहानी साहस भरी

मंडी में अचानक आई बाढ़ से हुई मौतों और विनाश के बीच, 30 जून-1 जुलाई को बादल फटने से सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों में से एक में टुनेजा की जिंदा रहने की लड़ाई काफी साहस भरी है। टुनेजा ने कहा, ‘ हर कोई बाहर भागा। भारी बारिश हो रही थी और बाढ़ का पानी घरों में घुस रहा था। लोग घबराकर चिल्ला रहे थे। मैं सुरक्षित जगह की तलाश में बाहर निकली, तभी अचानक एक हिस्सा खिसक कर मेरे घर के कोने पर मेरे ऊपर गिर गया।’ बता दें कि हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने पिछले हफ्ते उनसे मुलाकात की और उनके साहस की तारीफ की।

हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश के मौसम की बात करें तो  9 से 14 जुलाई तक हिमाचल में भारी बारिश के अंशाका जताई गई है। राज्य में मौसम विभाग ने आज से 9 जुलाई को कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। भारी वर्षा यह 14 जुलाई तक जारी रह सकती है। मंगलवार को भी यहां पर बादल फटने की घटना सामने आई है। चंबा में कुछ पंचायत के लिए संपर्क मार्ग बिल्कुल पानी में भर गया है। जिससे लोगों तो आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। मौसम से जुड़ी अपडेट्स के लिए पढ़ें लाइव ब्लॉग