Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गुरुवार को गुजरात के केवड़िया में थे। यहां उन्होंने सरकार पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति का दीदार भी किया। मानसून के मौसम में नर्मदा के किनारा भारत के दिग्गज महापुरुष की तस्वीर देखकर उन्होंने कहा कि यह इतनी शानदार होगी, इसका अंदाजा नहीं था।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “…बहुत सुना था लेकिन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी इतनी शानदार होगी, इस बात का अंदाजा नहीं था। देखकर पता चल जाता है कि बना क्या है। सरदार वल्लभ भाई पटेल, जिन्हें हम आयरन मैन ऑफ इंडिया के नाम से जानते हैंं, उन्हें सही मायने में यह एक श्रद्धांजलि है और ये नए भारत की बहुत बड़ी पहचान है।”
अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बुधवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अहमदाबाद में मीडिया से बातचीत में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद UT में पर्यटन प्रभावित हुआ है, लेकिन उद्योग से जुड़े लोग बेकार नहीं बैठे हैं।
इस साल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए, जिनमें गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई पर्यटक शामिल थे। इस हमले ने कश्मीर की पर्यटन अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हुई थी।
‘कश्मीर खाली नहीं है और हम यहां निराश होकर नहीं आए’
गुजरात दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं इस बात से इनकार नहीं कर रहा कि पहलगाम आतंकी हमले ने हमारे पर्यटन उद्योग को प्रभावित किया है। क्योंकि यह व्यस्त समय की शुरुआत में हुआ था और हमले के बाद रातोंरात सभी लोग राज्य छोड़कर चले गए थे।”
उन्होंने कहा, “लेकिन कश्मीर खाली नहीं है और हम यहां निराश होकर नहीं आए हैं। हम बस यही चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग जम्मू कश्मीर आएं। इसलिए कोई गलतफहमी न पालें। लाखों लोग माता वैष्णो देवी की यात्रा और अमरनाथ यात्रा (पहलगाम हमले के बाद) के लिए पहले ही कश्मीर आ चुके हैं।”
