लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने शुक्रवार (26 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखा है। चिराग पासवान ने विपक्षी पार्टियों के बहिष्कार के फैसले की निंदा करते हुए इसे लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक संस्थाओं पर हमला बताया है।
क्या बोले चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कहा, “मैं और मेरी पार्टी लोजपा (रामविलास) 19 विपक्षी दलों द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के फैसले की निंदा करते है, विपक्षी दलों द्वारा इस ऐतिहासिक पल का बहिष्कार करने का फैसला लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक संस्थाओं पर हमला है, विपक्ष ने 9 सालों में संसद की कार्यवाही को बार-बार बाधित किया है”।
उन्होने कहा कि हमारी पार्टी ने सत्तारूढ़ गठबंधन में रहते हुए भी और उसे छोड़ने के बाद भी सरकार के जनहित में लिए जाने वाले फैसलों का समर्थन किया है। उन्होने कहा, “मैं और मेरी पार्टी आपका (मोदी सरकार का) समर्थन करते हैं और विपक्ष से अपने रुख पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करते हैं”।
देखिए नए संसद भवन के अंदर की EXCLUSIVE तस्वीरें | VIDEO
नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। कांग्रेस ने नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं करवाए जाने को संविधान का अपमान बताया है। 19 विपक्षी दलों ने उद्घाटन से दूरी भी बना ली है। कांग्रेस पार्टी सहित देश के 19 विपक्षी दलों ने नई संसद के उद्घाटन का बायकॉट करने का ऐलान किया है।
19 दलों द्वारा जारी किए गए ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि जब लोकतंत्र की आत्मा को संसद से चूस लिया गया है तो हमें नई इमारत में कोई मूल्य नहीं दिखता। इस मामले से जुड़ी एक जनहित याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में डाली गयी थी जिसे शुक्रवार (26 मई) को सुप्रीम कोर्ट से रिजेक्ट कर दिया।