Raja Raghuvanshi News Update: मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की तब हत्या कर दी गई, जब वह अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून ट्रिप पर मेघालय के शिलांग गया था। इस मामले पर मेघालय की डीजीपी इदाशीशा नोंग्रांग ने कहा कि इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच के दौरान आरोपी राज कुशवाह और सोनम रघुवंशी के बीच संबंधों के अलावा अन्य कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी ने कहा कि मामले में जो मकसद बताया गया है वह बहुत अच्छा नहीं है। राजा की हत्या के सिलसिले में उसकी पत्नी, उसके प्रेमी राज और तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया गया था। डीजपी इदाशीशा नोंग्रांग ने कहा, ‘मुझे आरोपी द्वारा बताए गए मकसद को मानना बहुत मुश्किल लगता है। मैं यह देखना चाहती हूं कि क्या इसमें कुछ और भी है, क्योंकि मुझे यह विश्वास करना बहुत मुश्किल लगता है कि कोई व्यक्ति इतनी दुश्मनी पैदा कर सकता है कि शादी के कुछ दिनों के भीतर ही आप किसी की हत्या की साजिश रच सकते हैं। यह एक लव ट्राएंगल लगता है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मैं यह नहीं मानूंगी कि यह एकमात्र मकसद है।’

सभी एंगल से जांच की जा रही

उन्होंने कहा कि सभी एंगल से जांच की जा रही है। डीजीपी ने कहा, ‘जांच जारी है, बहुत से ढीले सिरे जोड़े जा रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि जांच पूरी तरह से पुख्ता हो और हमारे पास एक बहुत ही ठोस मामला हो। हमारे पास सबूत हैं और हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि मामले में तय समय के अंदर चार्जशीट दाखिल की जाए।’

राजा रघुवंशी के भाई ने क्या कहा?

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि इस मामले में सोनम (मुख्य आरोपी) के माता-पिता से भी पूछताछ होनी चाहिए। उनसे पूछताछ के बाद अभी जो भी बातें छिपी हैं, वे सब सामने आ जाएंगी। क्योंकि ये लोग भी शक के दायरे में हैं।’

राजा रघुवंशी के पिता का बहू सोनम पर बड़ा आरोप

राजा और सोनम का ट्रैकिंग का वीडियो सामने आया

राजा और सोनम का एक ट्रैकिंग का वीडियो भी सामने आया था। 23 मई को सुबह करीब 9:45 बजे एक अनजान टूरिस्ट ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया था। इस फुटेज में यह जोड़ा मेघालय के हरे-भरे जंगल में एक खड़ी पहाड़ी पर चढ़ता हुआ दिखाई देता है। उसी रास्ते से नीचे उतर रहे टूरिस्ट देव सिंह ने जोड़े को लगातार ऊपर चढ़ते हुए देखा। उसने जो सफेद टी-शर्ट पहनी हुई थी, वह बाद में मेघालय पुलिस को क्राइम सीन के पास मिली।

वीडियो शूट करने वाले टूरिस्ट देव सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘कल, मैं वीडियो देख रहा था और मुझे इंदौर के जोड़े की रिकॉर्डिंग मिली। सुबह करीब 9.45 बजे हम नीचे जा रहे थे और जोड़ा ऊपर जा रहा था। मुझे लगता है कि यह जोड़े की आखिरी रिकॉर्डिंग थी और सोनम ने वही सफेद टी-शर्ट पहनी हुई थी, जो राजा के पास मिली थी। मुझे उम्मीद है कि इससे मेघालय पुलिस को भी मामले को सुलझाने में मदद मिलेगी।’

हत्यारे दंपत्ति की मूवमेंट पर रख रहे थे नजर

आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि यह जोड़ा सुबह 5.30 बजे नोंग्रियाट मौजूद शिपारा होमस्टे से निकला था और उसके 30 मिनट बाद ही वे चेरापूंजी के सुंदर रास्तों से ट्रेक पर निकल पड़े थे। राजा को इस बात की भनक तक नहीं थी कि हत्यारे भी ठीक कथित तौर पर उस समय ही उनके नजदीकी आवास से निकले थे। वह दंपत्ति की हर एक मूवमेंट पर नजर रख रहे थे। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इंदौर आ गया था एक आरोपी