हैदराबाद में महिला डॉक्टर के गैंगरेप व मर्डर के चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए। पुलिस कमिश्नर ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, महिला डॉक्टर के पिता ने भी इस एनकाउंटर पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में हैदराबाद पुलिस और सरकार के साथ हूं। उधर, दिल्ली गैंगरेप पीड़िता की मां ने भी इस सजा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस ने काफी अच्छा काम किया। उन्होंने मांग की कि एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न की जाए।
पीड़िता के पिता ने कही यह बात: महिला डॉक्टर के पिता ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘10 दिन पहले मेरी बेटी की मौत हुई थी। मैं इसके लिए पुलिस व सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मेरी बेटी की रूह को अब शांति मिलनी चाहिए।’’ वहीं, दिल्ली गैंगरेप पीड़िता की मां ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘‘मैं चारों आरोपियों को मिली इस सजा से काफी खुश हूं। पुलिस ने काफी अच्छा काम किया। मेरी मांग है कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाना चाहिए। साथ ही, मेरी बेटी के दोषियों को भी मौत की सजा दे देनी चाहिए।’’
Hindi News Today, 06 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
यह है मामला: बता दें कि 27 नवंबर की रात चारों आरोपियों ने पहले महिला डॉक्टर की स्कूटी पंक्चर कर दी थी। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर को मदद की पेशकश की और उसकी स्कूटी ले गए थे। आरोप है कि फिर बदमाशों ने डॉक्टर को किडनैप करके गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और उसकी हत्या कर दी। साथ ही, पेट्रोल डालकर लाश जला दी थी।
अगले दिन मिली थी डेडबॉडी: जानकारी के मुताबिक, वारदात के अगले दिन 28 नवंबर को महिला डॉक्टर की जली हुई लाश एक पुल के पास मिली थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक ट्रक ड्राइवर, एक हेल्पर और 2 अन्य लोग शामिल थे।