हैदराबाद में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप होने का मामला सामने आया है। बता दें कि पार्टी के लिए पब गई एक नाबालिग के साथ पिछले शनिवार को एक मर्सिडीज कार के अंदर 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों ने गैंगरेप किया। बताया जा रहा है कि इस गैंगरेप में एक विधायक के बेटे का भी नाम आया है। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।
अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गौरतलब है कि शनिवार की शाम 17 साल की नाबालिग लड़की अपने दोस्त के साथ एम्नेशिया एंड इनसोम्निया पब, रोड नंबर 36, जुबली हिल्स में पार्टी के लिए गई थी। जिसका आयोजन नाबालिग लड़की के दोस्तों ने किया था।
वहीं पीड़ित लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि शनिवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे कुछ लोगों ने मेरी बेटी को पब से लाल रंग की मर्सिडीज कार में निकाला। वहां एक इनोवा कार भी साथ में निकली। कार में सवार लोगों ने बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया। उसके बाद से ही मेरी बेटी सदमे में है। उसके साथ क्या-क्या हुआ, वह बताने में भी असमर्थ है। फिलहाल पीड़िता एक आरोपी की पहचान कर सकती है।
मामले में पीड़िता के पिता ने मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी में नाबालिग लड़की के साथ एक विधायक का बेटा भी मौजूद था।
आरोप के मुताबिक पब के बाहर पांच लड़कों ने कथित तौर पर जुबली हिल्स इलाके में अंधेरे में कार खड़ी करके नाबालिग के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। वहीं कुछ लड़के कार के बाहर पहरा दे रहे थे। इस गैंगरेप में एक विधायक के बेटे का भी नाम सामने आया है।
वहीं जब लड़की घर पहुंची तो उसकी गर्दन पर चोट के निशान देख पिता ने सवाल किया। तो उसने कथित तौर पर उसे बताया कि पब में एक पार्टी के बाद कुछ लड़कों ने उस पर हमला किया था। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 354,323 IPC, 9,10 POCSO ACT 2012 के तहत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं 17 वर्षीय पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने आईपीसी 376 की धारा को भी जोड़ दिया है।