Hyderabad Fire Incident: हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास गुलजार हाउस के नाम से बनी इमारत में रविवार सुबह अचानक आग लग गई और आग के तांडव ने 17 जिंदगियों को अपने आगोश में ले लिया। मरने वाले 8 लोगों में कुछ बच्चों के होने की खबर भी है। अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट का अनुमान लगाया जा रहा है।
गुलजार हाउस में आग लगने सूचना फायर विभाग को सुबह करीब 6:30 बजे सूचना मिली थी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कई लोग बेहोश हालत में मिले और करीब 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अभी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
PM मोदी ने जताया दुख
इस अग्निकांड को लेकर पीएमओ ने पीएम मोदी के हवाले से बयान जारी किया है। एक्स पर लिखा गया, “हैदराबाद तेलंगाना में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी”।
मंत्री बोले- ज्यादातर लोगों की हुई मौत
इस हादसे को लेकर तेलंगाना के मंत्री पोनम प्रभाकर ने बताया कि आग सुबह करीब 6 बजे लगी और 6:16 बजे तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी। टीम ने सभी को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग बहुत तेजी से फैल चुकी थी। उन्होंने बताया कि इमारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पीड़ित परिवार से बात की है और सरकार की ओर से हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है।
केंद्रीय मंत्री ने भी किया घटनास्थल का दौरा
एक तरफ जहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया तो दूसरी ओर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और AIMIM विधायक मुमताज अहमद खान ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने घायलों को तुरंत इलाज दिलाने के निर्देश दिए हैं।