शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने 11वीं सदी के हिंदू संत रामानुजाचार्य के सम्मान में बनी 216 फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी का अनावरण किया। अनावरण करने के दौरान वहां मौजूद भीड़ में से एक बच्चे ने पीएम मोदी के सामने दंडवत प्रणाम किया। बच्चे के द्वारा दंडवत प्रणाम किए जाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद वहां मौजूद भीड़ के पास जाते दिख रहे हैं। तभी एक व्यक्ति अपने गोद में लिए हुए बच्चे को बैरीकेडिंग पार कराकर पीएम मोदी के पास ले जाता है। इसके बाद वह बच्चा पीएम मोदी को दंडवत प्रणाम करता है और पीएम मोदी भी उसकी पीठ थपथपाते हुए आशीर्वाद देते हैं। 

हैदराबाद दौरे पर गए पीएम मोदी का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो एक खेत में उगी चने की फसल को तोड़कर खाते हुए दिख रहे हैं। दरअसल पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी उन्हें रास्ते में चने की लहलहाती फसल दिखी। जिसके बाद वे गाडी रुकवा कर चने के खेत में गए और उन्होंने चने की फसल को तोड़कर खाया।    

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने के मौके पर कहा कि आज देश में एक ओर सरदार साहब की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी  एकता की शपथ दोहरा रही है तो रामानुजाचार्य जी की स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी समानता का संदेश दे रही है। यही एक राष्ट्र के रूप में भारत की विशेषता है। साथ ही उन्होंने कहा कि संत रामानुजाचार्य भारत की एकता और अखंडता की भी एक प्रदीप्त प्रेरणा हैं।

उनका जन्म दक्षिण में हुआ लेकिन उनका प्रभाव दक्षिण से उत्तर और पूरब से पश्चिम तक पूरे भारत पर है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया में सामाजिक सुधारों की बात होती है, प्रगतिशीलता की बात होती है तो माना जाता है कि सुधार जड़ों से दूर जाकर होगा। लेकिन जब हम संत रामानुजाचार्य को देखते हैं तो हमें अहसास होता है कि प्रगतिशीलता और प्राचीनता में कोई विरोध नहीं है। ये जरूरी नहीं है कि सुधार के लिए अपनी जड़ों से दूर जाना पड़े। बल्कि जरूरी ये है कि हम अपनी असली जड़ो से जुड़ें, अपनी वास्तविक शक्ति से परिचित हों,