सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल (Viral Video on Social Media) होते हैं। कई ऐसे वीडियो भी देखे होंगे जिनमें पति और पत्नी के बीच लड़ाई होती होगी। ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें पति अपने पति को जमकर पीट (Wife Beating Husband) रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है जिसमें ऑफिस से घर आए पति को पत्नी अचानक से लात-घूसे बरसाते नजर आ रही है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पति जैसे ही घर आता है और अपना हेलमेट टेबल पर उतारकर रखता है,वैसे ही पत्नी दौड़ती हुई आती है और लांत-घूसे से पति को पीटने लगती है। अब लोग सोच रहें हैं कि आखिर पत्नी ने ऐसा किया क्यों?
लोग सोशल मीडिया पर पूछने लगे कि पत्नी ऐसा क्यों कर रही है। इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पति 14 घंटे की शिफ्ट करके घर लौटा था। इस दौरान वह सुबह ऑफिस जाते वक्त घर का कूड़ा (Garbage in house) ले जाना भूल गया था। इसी वजह से गुस्साई पत्नी ने पति की जमकर धुनाई कर दी। हालांकि अभी तक इसके बारे में पति पत्नी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है जिसमें शिक्षकों के प्रति सम्मान की बढ़ती कमी को देखा जा सकता है। ये वीडियो अमेरिका का है, जहां फोन जब्त करने पर एक शिक्षक पर छात्रा ने पेपर स्प्रे से हमला कर दिया। दरअसल क्लास के दौरान एक छात्रा फोन चला रही थी और इस दौरान शिक्षक ने उसे देख लिया। शिक्षक ने छात्रा से फोन लेकर अपने पास रख लिया। इस पर छात्रा नाराज हो गई और शिक्षक से फोन मांगने लगी।
फोन नहीं मिलने पर छात्रा ने शिक्षक के चेहरे पर पेप्पर स्प्रे कर दिया और उससे शिक्षक परेशान हो गया। शिक्षक की आंखें जलने लगती है और वह जमीन पर बैठ जाता है। इस दौरान 20 शिक्षक से छात्रा बहस कर रही और अपना फोन वापस मांग रही है। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।