Huma Qureshi Cousin Brother Murder: एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की दिल्ली में हत्या कर दी गई है, पार्किंग विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में इस हत्या को अंजाम दिया गया है, पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है जब हुमार के चचेरे भाई आसिफ काम से लौटकर घर आए थे।
हत्या को कैसे दिया गया अंजाम?
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में स्कूटी को लेकर विवाद शुरू हुआ था। असल में आसिफ के घर की रैम पर पड़ोसी की स्कूटी लगी थी, उसी को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। आसिफ ने उस स्कूटी को हटाने को बोला तो गाली-गलौच शुरू कर दी गई। पीड़ित की पत्नी के मुताबिक उनके पति पर किसी धारधार चीज से हमला किया गया। तुरंत एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पत्नी ने क्या बताया है?
आसिफ की पत्नी के मुताबिक उनके पति का पहले भी पार्किंग को लेकर ही झगड़ा हुआ है। पहले भी कहा जा चुका था कि घर के सामने स्कूटी नहीं लगानी है, लेकिन इस बार विवाद ज्यादा बढ़ गया और हुमा के चचेरे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अब रिश्तेदारों का कहना है कि आसिफ पर पहले भी हमले हो चुके हैं, पार्किंग को लेकर ही जाबूझकर झगड़ा होता था। गुरुवार को बस मामला ज्यादा बढ़ गया और आसिफ की हत्या हो गई। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
अभी के लिए पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है, आसिफ के रिश्तेदारों से भी सवाल जवाब हो रहे हैं। आरोपियों से भी पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। इस समय घर में मातम पसरा हुआ है, रक्षाबंधन से एक दिन पहले ही हुमा के चचेरे भाई की हत्या हुई है, एक्ट्रेस ने अभी तक इस वारदात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ये भी पढ़ें- MBBS की छात्रा ने कॉलेज हॉस्टल में फांसी लगाकर दी जान