केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपनी राष्ट्रीय रैंकिंग में बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) को समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ संस्था चुना है। यहां विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में रैंकिंग की घोषणा करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मद्रास स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-एम) को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज और अहमदाबाद स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-ए) को सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान चुना गया है। राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचे (एनआईआरएफ) के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस को सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य देखभाल संस्थान और बेंगलुरु स्थित नेशनल लॉ स्कूल आॅफ इंडिया यूनिर्विसटी (एनएलएसआईयू) को देश में सर्वश्रेष्ठ विधि कॉलेज चुना गया।
विश्वविद्यालय श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान को पहले, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को दूसरे और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को तीसरे पायदान पर रखा गया। भारतीय विज्ञान संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, उद्योगपति जमशेदजी टाटा, मैसूर के महाराजा और भारत सरकार की साझेदारी से 1909 में इस संस्थान की स्थापना की गई थी। इस बीच, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एनआईआरएफ में सार्वजनिक संस्थानों की भागीदारी को अगले वर्ष से अनिवार्य कर दिया है। मंत्री जावड़ेकर ने यह जानकारी दी।
जावड़ेकर ने कहा, ‘‘एनआईआरएफ में भागीदारी नहीं करने वाले सार्वजनिक संस्थानों को मिलने वाली धनराशि में कटौती का सामना करना पड़ेगा।’’ पहले इस रैंकिंग ढांचे में भागीदारी अनिवार्य नहीं थी। इसके साथ ही मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से जारी राष्ट्रीय रैंकिंग में देश के शीर्ष 10 कॉलेजों की सूची में दिल्ली विश्वविद्यालय के पांच कॉलेजों ने स्थान हासिल किया है। पिछले साल शीर्ष 10 की सूची में डीयू के छह कॉलेज थे। इस साल भी मिरांडा हाउस को पहला स्थान मिला जबकि सेंट स्टीफंस कॉलेज को दूसरा स्थान मिला। सेंट स्टीफंस कॉलेज ने पहली बार रैंकिग में हिस्सेदारी ली थी।
पिछले साल रैंकिंग में हिस्सा नहीं लेने वाले हिन्दू कॉलेज को फहरिस्त में पांचवां स्थान हासिल हुआ है। तमिलनाडु के तिरुचिरपल्ली में स्थित बिशप हेबर कॉलेज को इस साल तीसरा स्थान मिला जबकि पिछले वर्ष वह चौथे स्थान पर आया था। चेन्नई के लोयोला कॉलेज की रैंकिंग में गिरावट आई है। वह दूसरे स्थान से खिसक कर छठें स्थान पर पहुंच गया है।
इसी तरह से डीयू के श्रीराम कॉलेज आॅफ कॉमर्स और लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमन की रैंकिंग पिछले साल क्रमश: तीसरे और सातवीं थी लेकिन इस बार क्रमश: सातवीं और आठवीं आई है।