डिजिटल दुनियां में कई काम बड़े ही आसान और एडवांस तरीके से किए जा रहे हैं। चीजों के डिजिटल होने से लोगों को काम करने में काफी सरलता मिली है। इसके साथ ही समय और पैसों की भी बचत हुई है। दूर से बैठे ही कई कार्य ऑनलाइन के माध्‍यम से ही हो जाते हैं तो वहीं कई सरकारी योजना का लाभ आप बिना कार्यालय जाए घर बैठे भी कर सकते हैं। यहां तक की जरुरी दस्‍तावेज बनवाने के लिए भी ज्‍यादा दूर जाने की जरुरत नहीं होती है। वहीं जरुरी दस्‍तावेजों को पीडीएफ और फोटो फार्मेट में शेयर किया जाता है।

इस दौरान डाक्‍यूमेंट पर साइन जैसी समस्‍या से गुजरना पड़ता है। साथ ही ई सिग्‍नेचर डिजिटली करने में भी समस्‍याओं से गुजरना पड़ता है। यहां डिजिटल डाक्‍यूमेंट और प्रिंट डाक्‍यूमेंट पर ई- साइन आसानी से कैसे करें इस बारे में जानकारी दी जाएगी। Adobe Acrobat Reader ऐप की मदद से आप किसी भी पीडीएफ फाइल पर ई साइन कर सकते और आसानी से अपने स्‍मार्टफोन के स्‍टोरेज में सेव कर सकते हैं। यह ऐप गूगल प्‍ले स्‍टोर पर फ्री में उपलब्‍ध है। यहां स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसेस बताया जा रहा है कि कैसे आप अपने एंड्रायड फोन की मदद से ई साइन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: E shram Card का लाभ लेने के लिए क्या किसान भी हैं हकदार और क्या उनके खाते में आएंगे 1000 रुपए?

ऐसे कर सकते हैं ई साइन

  • सबसे पहले आपको अपने स्‍मार्टफोन में Adobe Acrobat Reader ऐप डाउनलोड और इंस्‍टॉल करना होगा।
  • इसके बाद आप इसमें लॉग इन करें और अगर नए यूजर हैं तो नया अकाउंट बनाएं।
  • अब फाइल आइकॉन पर टैब करें, जो स्‍कीन पर मौजूद होगा।
  • अब PDF डाक्‍यूमेंट का चयन करें, जिस दस्‍तावेज में आपको साइन करना है। इसके अलावा आप गूगल ड्राइव, वन ड्राइव और ड्रापबाक्‍स आदि से भी फाइल अटैच कर सकते हैं।
  • इसके बाद उस फाइल पर एक बार टैब करें, जहां और जिसपर आपको साइन करना है।
  • अब राइट कॉर्नर पर मौजूद एडिट आइकान पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फिल और साइन विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • सिग्‍नेचर आइकॉन, जो लेफ्ट में नीचे की ओर दिया गया है, उसपर क्लिक करें और डिजिटल साइन बनाएं।
  • बॉक्‍स में ई- साइन को ड्रा करें।
  • इसके बाद इसे डन कर दें। इस साइन को आप छोटा बड़ा करके जरुरत के हिसाब से कहीं भी रख सकते हैं।
  • जब आपकी फाइल डन हो जाए तो एक बार उपर की ओर दी गई चेक मार्क को जरुर देखें।