दुनिया के सबसे बड़े टेलिकॉम कैरियर्स में शुमार रिलायंस जियो लगातार ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए नई-नई सेवाएं शुरू कर रहा है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने कोरोनावायरस और लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए नए ग्राहकों के लिए सिम की होम डिलीवरी की सेवा शुरू की थी। इसके चलते अलग-अलग जगहों पर फंसे लोगों को खराब नेटवर्क की समस्या से निजात मिलने लगी थी। जियो की यह सुविधा अभी भी जारी है। ऐसे में यह जानना काफी जरूरी है कि जियो की डोरस्टेप डिलीवरी का फायदा कैसे उठाया जा सकता है।

जानें स्टेप-बाई-स्टेप प्रॉसेस: जियो का सिम बुक करने के लिए ग्राहकों को जियो की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबपेज के ऊपर ही कंपनी ने सिम होम डिलीवरी का विकल्प दिया है। इस पर क्लिक करने के बाद व्यक्ति को अपना नाम और मोबाइल नंबर डालना होगा। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद यूजर्स को अपना नंबर पोर्ट करने या नया नंबर लेने का विकल्प मिलेगा। यहां से ग्राहक अपनी पसंद का विकल्प आप यहां से चुन सकते हैं।

यूजर्स को इसके बाद प्रीपेड या पोस्टपेड सिम चुनने का मौका मिलेगा। ग्राहक जिस भी तरह की सेवा चुनेंगे, उसी के हिसाब से अगले टॉगल में उन्हें प्लान्स की जानकारी दे दी जाएगी। आखिर में लोगों को अपनी लोकेशन भरने का विकल्प दिया जाएगा और यूजर को अपना डिलीवरी स्लॉट चुनना होगा।

जियो प्रतिनिधि घर के बाहर ही सत्यापित करेगा डॉक्यूमेंट: जियो का एक प्रतिनिधि यूजर के घर पर सिम डिलीवरी के लिए पहुंच जाएगा। यह यूजर के चुने हुए टाइम स्लॉट पर ही होगा। कंपनी का प्रतिनिधि घर पर ही डॉक्यूमेंट वेरिफाई करेगा और यूजर की फोटो खींचने के बाद उन्हें प्लान्स का विकल्प देगा। भुगतान करने के कुछ घंटों बाद ही सिम की सेवाएं एक्टिव कर दी जाएंगी। हालांकि, इसमें अधिकतम दो दिन तक का समय भी लग सकता है।

होम डिलीवरी सर्विस से ग्राहकों को कई सुविधाएं: खास बात यह है कि जियो सिम की होम डिलीवरी के लिए यूजर को कोई चार्ज नहीं देना होगा। साथ ही वे जियो प्रतिनिधि को कैश, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से प्लान के लिए भुगतान कर सकते हैं।