इंडिगो संकट की वजह से एयरलाइन को कई रूट्स पर अपनी उड़ानों की संख्या कम करनी पड़ी है। भारत सरकार और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के निर्देश के बाद इंडिगो की घरेलू उड़ानों में 10 प्रतिशत तक कटौती करने को कहा गया था। इंडियन एक्सप्रेस की जांच में सामने आया है कि इस फैसले के चलते 94 रूट्स पर इंडिगो की कुल 130 उड़ानें कम हो चुकी हैं।

कहां कम हुईं इंडियो की फ्लाइट्स?

फिलहाल सबसे व्यस्त रूट्स जैसे दिल्ली–मुंबई, दिल्ली–बेंगलुरु और मुंबई–बेंगलुरु पर इंडिगो की कोई उड़ान कम नहीं की गई है। इंडिगो की सबसे ज्यादा उड़ानें बेंगलुरु एयरपोर्ट से कम की गई हैं। इसके बाद हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद का नंबर आता है। दिल्ली से किसी भी उड़ान में कटौती नहीं की गई है, जबकि मुंबई से आने-जाने वाली एक-एक उड़ान जरूर कम की गई है।

दरअसल, दिसंबर की शुरुआत में इंडिगो ने जो शेड्यूल जारी किया था, उसके मुताबिक 29 दिसंबर को 2008 घरेलू उड़ानें संचालित होनी थीं। लेकिन संकट के बाद जारी नए शेड्यूल में 29 दिसंबर के लिए उड़ानों की संख्या घटकर 1878 रह गई है। इससे साफ है कि एयरलाइन को भारी कटौती करनी पड़ी है।

नियमों का पालन कर रही इंडिगो?

आंकड़े बताते हैं कि इंडिगो पर सबसे ज्यादा असर कम दूरी वाली उड़ानों पर पड़ा है। एक ही राज्य के भीतर चलने वाली कई उड़ानें कम कर दी गई हैं। बेंगलुरु में 52 उड़ानें घटाई गई हैं, हैदराबाद में 34, चेन्नई में 32 और कोलकाता व अहमदाबाद में भी उड़ानों की संख्या में कमी आई है। इंडियन एक्सप्रेस की जांच में यह भी सामने आया है कि चेन्नई–मदुरै और मदुरै–चेन्नई रूट पर सबसे ज्यादा कटौती हुई है। पहले जहां इस रूट पर आठ उड़ानें थीं, अब यह संख्या घटकर तीन रह गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने इंडिगो को घरेलू उड़ानों में 10 प्रतिशत तक कटौती करने का निर्देश दिया था। हालांकि, आंकड़ों से साफ है कि इंडिगो ने अभी इस नियम का पूरी तरह पालन नहीं किया है। दिसंबर की शुरुआत में जहां 29 दिसंबर को 2008 उड़ानें प्रस्तावित थीं, वहीं अब यह संख्या घटकर 1878 रह गई है। यानी करीब 6.5 प्रतिशत की ही कटौती की गई है।

इंडिगो संकट क्या था?

अगर इंडिगो संकट की वजह की बात करें, तो नियमों में बदलाव के चलते अचानक एयरलाइन के पास पायलटों की कमी हो गई थी। इसी कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, कई फ्लाइट्स घंटों देरी से चलीं और देश के कई एयरपोर्ट्स पर भारी ट्रैफिक देखने को मिला।

ये भी पढ़ें- चीजों पर इंडिगो का फोकस