BJP Lok Sabha Seats in Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है, फिर भी देशभर में लोग यह जानना चाहते हैं कि कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीत सकती है। लोकसभा सीटों के लिहाज से सहसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है और कहा जाता है कि यूपी से ही दिल्ली का रास्ता जाता है, इसीलिए एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही इस राज्य पर सबसे ज्यादा फोकस कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया टुडे और सी वोटर द्वारा किए गए एक सर्वे से पता चलता है कि यूपी में एकबार फिर से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है। सर्वे में अनुमान जताया गया है कि बीजेपी यूपी में करीब 70 सीटें जीत सकती है और इसका वोट शेयर 50% के पास रहने की उम्मीद है।
साल 2019 में यूपी में बीजेपी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी और दो सीटें बीजेपी की सहयोगी अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस को मिली थीं। अपना दल एस को यूपी में एक बार फिर दो सीटें मिलने का अनुमान है। इंडिया टुडे – सी वोटर के इस सर्वे में 35,801 लोगों ने हिस्सा लिया है। यह सर्वे 15 जनवरी से 28 जनवरी 2024 के बीच किया गया है।
विपक्ष को कितनी सीटें?
इंडिया टुडे के इस ओपिनियन पोल में विपक्ष के लिए चिंताजनक अनुमान सामने आए हैं। सर्वे में निकलकर आया है कि विपक्ष को मिलने वाली सीटों की कुल संख्या 10 से भी कम हो सकती है। सर्वे में सपा को सात और कांग्रेस पार्टी को एक सीट का अनुमान जताया गया है जबकि मायावती की पार्टी के लिए खाता खुलना भी मुश्किल मालूम पड़ रहा है। लोकसभा चुनाव 2019 में सपा और बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था, तब सपा ने 5 और बसपा ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीतने में सफल हो पाई थी।