Operation Sindoor Lok Sabha Debate: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गर्मायी सियासत के बीच आज लोकसभा में दूसरे दिन की चर्चा हुई। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव तक की जानकारी दी। इस दौरान ही उन्होंने विपक्षी दलों को भी घेरा है। उन्होने इस दौरान जम्मू कश्मीर की पहले और अब की स्थिति का उल्लेख किया और बताया कि जम्मू कश्मीर में वर्तमान हालात कैसे हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “देश की जनता के सामने 2004 से 2014 और 2015 से 2025 का हिसाब किताब रखता हूं। 2004 से 14 में अखंड सोनिया मनमोहन की सरकार थी और 2015 से 2025 तक अखंड मोदी सरकार थी।” गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “कश्मीर में मनमोहन सरकार के 10 साल के मुकाबले मोदी सरकार में आतंकी घटनाओं में 70 फीसदी कमी आई है। आंकड़ों से भाग नहीं सकते। कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने से आतंकी इको सिस्टम नष्ट हो गया है।”

Parliament Session Updates | आज की बड़ी खबरें

जनाजा निकालने की इजाजत नहीं – अमित शाह

लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “बुरहान वानी और अन्य आतंकियों के जनाजे में 10-10 हजार लोग निकलते थे। अब जो आतंकी जहां मारा जाता है, उसे वहीं दफना दिया जाता है। जनाजा निकालने की इजाजत किसी आतंकी को नहीं है।” उन्होंने सरकार के कदम भी गिनाए और कहा, “नतीजे भी आए हैं। 2024 में पथराव की घटनाएं जीरो हो गईं। ऑर्गेनाइज्ड हड़ताल तीन साल से जीरो है. नागरिकों की मृत्यु तीन साल से जीरो है।”

हां है हाजी पीर? लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने किया जिक्र, भारत को इसके न होने से क्या नुकसान

‘जीरो हो गई पत्थरबाजी’

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “आतंकियों के समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बार काउंसिल को सस्पेंड करके फिर से चुनाव कराए गए हैं। आज कश्मीर में पत्थरबाजी की कोई घटना नहीं होती है। पहले पत्थरबाजी में आम लोगों की मौत होती थी, आज जीरो है। एक समय में हुर्रियत के नेताओं के यहां चर्चा करते थे। हमने सब पर बैन लगाया और जेल में डाला।”

PAK के पास शरण में आने के सिवाए कोई विकल्प नहीं था, शाह का बड़ा हमला; जानिए बड़ी बातें

’98 प्रतिशत तक हुए चुनाव’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “हुर्रियत आतंकियों के समर्थक हैं हम उनसे कोई बात नहीं करेंगे। पंचायत चुनाव में 98 प्रतिशत चुनाव हुआ। 2019 के बाद कई आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया गया।”

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “यूपीए सरकार में कश्मीर में जो आतंकी घटनाएं हुई, उनमें मोदी सरकार में कमी हुई। सुरक्षाबलों की मृत्यु यूपीए में 1060 थी और हमारे समय में आधी रह गई और लगातार आतंकियों और उनके समर्थकों का सफाया किया जा रहा है।

दिल्ली के लोगों ने कोविड के दौरान यहां घर खरीदा, अब कर रहे दुरुपयोग…’, गोवा के पर्यटन मंत्री ने कही बड़ी बात

असम में 2 हजार से ज्यादा परिवारों को बेदखल करने की प्रक्रिया हुई तेज, बॉर्डर पर तैनात किए गए 15 सौ से ज्यादा सिक्योरिटी फोर्स