India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच में सीजफायर हो चुका है। सीमा पर भी शांति है और गोलीबारी रुक चुकी है। लेकिन तीन दिनों के इस संघर्ष ने जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में काफी नुकसान किया है, कई घरों को क्षति पहुंची है। उरी में भी कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है, अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की तरफ से उस जिले का दौरा किया गया है। उन्होंने तस्वीर जारी कर उस इलाके की ग्राउंड रिपोर्ट दिखाई है।

महबूबा ने किया उरी का दौरा

पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने उन तस्वीरों को जारी करते हुए लिखा कि मैंने आज उरी का दौरा किया, कभी यह एक काफी खुशहाल सा दिखता था, लेकिन आज खाली-खाली सा लग रहा है। सड़कों पर कोई नहीं है, कई लोग विस्थापित हुए हैं, कुछ जख्मी हैं, अस्पताल में भर्ती हैं। कई परिवार परेशान होकर शेल्टर में रहने को मजबूर हैं, उनके पास कोई घर नहीं है। कभी उरी को आर्थिक गतिविधियों का केंद्र माना जाता था, लेकिन अभी यहां हालात बदल गए हैं। अभी बस इतनी उम्मीद है कि सीजफायर पर अमल हो, लोग और ज्यादा परेशान ना हों।

भारत की कूटनीतिक जीत है ये सीजफायर

भारत-पाक तनाव पर बोली थीं महबूबा

वैसे इससे पहले जब भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव चरम पर था, उस समय भी महबूबा मुफ्ती का एक पोस्ट चर्चा का विषय रहा था। उन्होंने कहा था कि दोनों तरफ महिलाओं और बच्चों सहित कई निर्दोषों की जान गई है। इस संघर्ष का सबसे बड़ा बोझ आम लोग ही उठा रहे हैं। जैसे-जैसे तनाव बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इंसानी जिंदगियां खतरे में पड़ती जा रही हैं। किसी भी समस्या का हल सैन्य कार्रवाई से नहीं निकल सकता। “गोलियों और बमों से केवल पीड़ा और असुरक्षा का विस्तार होता है, समाधान नहीं।

सीजफायर को लेकर क्या जानकारी

अब जानकारी के लिए बता दें कि कई दिनों के संघर्ष के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच में सीजफायर हुआ है। विदेश मंत्रालय ने साफ शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। सेना ने भी तमाम तस्वीरें जारी कर बताया है कि भारत की कार्रवाई ने पाकिस्तान को कई झटके दिए हैं, एयरबेस तक तबाह हुए हैं। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर वायुसेना ने भी एक बयान जारी किया है, इसे ऑनगोइिंग मिशन करार दिया है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है- क्या आगे अभी और ऐसी कार्रवाई होने वाली हैं?

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से भी हारा है पाकिस्तान