India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उरी सेक्टर का दौरा किया और पिछली तीन रातों में नागरिक इलाकों में पाकिस्तानी गोलीबारी से हुए नुकसान का आकलन किया। इस दौरान एलजी ने आर्मी के जवानों से भी मुलाकात की। उन्होंने जवानों से पूछा How is the josh तो जवानों ने जवाब देते हुए कहा कि High Saheb।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के कार्यालय की तरफ से एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा गया, ‘जवानों से बातचीत के दौरान मैंने उनकी आंखों में दृढ़ संकल्प देखा और मैं देश भर के लोगों से कहना चाहता हूं कि आप सुरक्षित हाथों में हैं। पूरा देश उनकी वीरता से प्रेरणा ले रहा है। प्रभु श्री राम आपको दुश्मन को परास्त करने की शक्ति दें। जय हिंद!’ एलजी ऑफिस ने आगे लिखा, ‘भारत माता की जय! बारामुल्ला में हमारे वीरों में सबसे वीरों के बीच होना हमारे लिए गौरव की बात है। उनका एक ही सपना और एक ही संकल्प है- दुश्मन और भारत पर हमला करने की उसकी क्षमता को नष्ट करना और अपने नागरिकों और भारत की संप्रभुता की रक्षा करना। जय हिंद की सेना।’

हजार मुसीबतों से जूझ रहा पाकिस्तान क्या भारत से युद्ध लड़ पाएगा?

हमने आतंकवादियों को बेअसर करने की कसम खाई – एलजी

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के कार्यालय ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमने आतंकवादियों को बेअसर करने की कसम खाई है और मेरा संदेश स्पष्ट है- यदि आप किसी भी भारतीय नागरिक को चोट पहुंचाते हैं, तो हम आपको खोज निकालेंगे। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को बताना चाहता हूँ कि शांति समृद्धि की नींव है और हमारे वर्दीधारी जवान यह सुनिश्चित करेंगे कि जम्मू-कश्मीर और भारत शांतिपूर्ण और समृद्ध हो।’

पाकिस्तानी आर्मी ने भारत के कई शहरों को बनाया था निशाना

पाकिस्तानी आर्मी ने गुरुवार की रात 8 बजे के बाद अचानक भारत में जम्मू कश्मीर से लेकर पठानकोट, जैसलमेर, अमृतसर, भुज समेत भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के तमाम शहरों को टारगेट बनाना शुरू कर दिया था। इसमें मुख्य टारगेट जम्मू था। जम्मू में कथित तौर पर पाकिस्तान ने 50 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए। इन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह से बेअसर कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत