झारखंड में जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद अब चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। लेकिन उनके शपथ लेने से पहले काफी कुछ ऐसा घटा है कि जेएमएम-कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद भेज दिया है ताकि फ्लोर टेस्ट से पहले विधायक एकजुट रहें और उनके टूटने का खतरा ना पैदा हो। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे हैदराबाद के उस रिज़ॉर्ट कि जहां इन विधायकों के ठहरने का इंतजाम किया गया है।

तेलंगाना कांग्रेस प्रभारी दीपादास मुंशी और परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर खुद हैदराबाद में सारी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। जैसे ही विधायक बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचे, उन्हें लक्जरी बसों में शहर के बाहरी इलाके में लियोनिया रिज़ॉर्ट ले जाया गया।

कैसा है लियोनिया रिज़ॉर्ट?

लियोनिया रिज़ॉर्ट हैदराबाद का एक महशूर रिज़ॉर्ट है। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि हर चार विधायकों पर एक केयरटेकर उपलब्ध कराया गया है और व्यवस्था बहुत खासतौर पर देखी जा रही है। खबरों के मुताबिक विधायकों के लिए आलीशान में 70 कमरे बुक किए गए हैं।

अगर Yatra.कॉम की बात करें तो जिस लियोनिया रिज़ॉर्ट में विधायक ठहरे हैं वहां का एक दिन का रूम रेंट 6 से 7 हजार के बीच है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 40 से ज्यादा विधायकों के एक दिन के खर्चे लाखों में हैं।

जानकारी के मुताबिक रिज़ॉर्ट में हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यहां विधायकों को मनोरंजन के लिए ओपन थियेटर असे लेकर प्ले ग्राउंड तक की सुविधा मिली है। फ्लोर टेस्ट के दिन तक विधायक इस ही होटल में ठहरने वाले हैं।

विधायकों के 5 फरवरी की सुबह तक हैदराबाद में रहने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी आज रात या कल विधायकों से मुलाकात करने वाले हैं। यहां के कुछ स्थानीय विधायकों ने सुबह से ही लियोनिया रिज़ॉर्ट का दौरा शुरू कर दिया है ताकि विधायकों की हर सुविधा का खास ख्याल रखा जा सके।