UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के कांवड़ियों पर दिए गए बयान पर बवाल मच गया है। विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने उनके बयान पर आपत्ति दर्ज कराई और उनके लखनऊ स्थित घर का जलाभिषेक करने की बात कही। इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि दूषित दिमाग वाले लोग दूसरों को शुद्ध नहीं कर सकते हैं। मैं कांवड़ियों के बारे में अपने बयान पर कायम हूं।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘जिनका मन, मस्तिष्क और विचार पहले से ही गंदा है तो वे दूसरों की शुद्धि क्या करेंगे। दूसरी बात कांवड़ियों पर दिया गया मेरा बयान जो था मैं अभी भी उस पर कायम हूं। जिसका आराध्य इतना भोला भाला हो कि लोग उसको भोले बाबा बोलते हो, भोलेशंक कहते हो, उसके भक्त और अनुयायी इतने कुख्यात अपराधी नहीं हो सकते हैं कि वो सड़कों पर तोड़फोड़ करें, गाड़ियां तोड़ें लोगों के साथ मारपीट करें, सेना के जवान को पैरों तलें रौंदे।’

कोई भी समझदार व्यक्ति इसका पक्षधर नहीं – स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा, ‘जब कांवड़िया ये नहीं कर सकता है तो कांवड़ियों के भेष में कौन कर रहा है। इसका मतलब है कि भाजपा सरकार द्वारा संरक्षित ये माफिया अपराधी हैं जो इस प्रकार का कहर बरपा कर पूरे प्रदेश में भय और दहशत का वातावरण पैदा कर रहे हैं। भय और दहशत की बिना पर ये सरकार लोगों में भय पैदा कर एक छत्र राज चलाना चाहती है। गुंडा राज कायम करके बीजेपी शासन कायम करना चाहती है। जो कोई भी समझदार व्यक्ति इसका पक्षधर नहीं हो सकता है।’

अबु आजमी के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने की मुगल बादशाह की तारीफ

स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम कपूर की फिल्म का उदाहरण दिया

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘यहां तक कि जो लोग शुद्धिकरण की बात कर रहे हैं कहीं ये स्वयं तो उस सत्ता संरक्षित गुंडा माफियाओं में से तो नहीं हैं। इनको चोंट क्यों लगी, कोई कांवड़ियां तो नहीं आया। कांवड़ियों के विषय में ऐसा कोई आपत्तिजनक बयान भी नहीं था। हमने तो कांवड़ियों के विषय में यही कहा ना कि शिवभक्त इस प्रकार का कुकर्म कर ही नहीं सकते, लेकिन फिर भी हो रहा है।’ तो इसका मतलब है कि सत्ता संरक्षित गुंडे माफिया और अपराधी हैं। ये जो लोग आए थे ये वहीं जो शुद्धिकरण की बात कर रहे हैं। रामकपूर की एक फिल्म आई थी जिसमें कहा गया था कि राम तेरी गंगा मैली हो गई। पापियों के पाप धोते-धोते। जिन पापियों के पाप धोते-धोते खुद गंगा मैली हो गई थी तो उस गंगा जल से किसी की शुद्धि क्या करेंगे। इनको सदबुद्धि आए।’ बेटी संघमित्रा का टिकट कटने पर गुस्से में ये क्या बोल गए स्वामी प्रसाद मौर्य