उत्तर प्रदेश के ज़िला बुलंदशहर में सिलेंडर फटने की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। यह मामला सिकंदराबाद कस्बे के आशापुरी मोहल्ले का है। सिलेंडर फटने से पूरा मकान ढह गया, मलबे में दबने से पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है और बचाव दल के साथ मलबा हटाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि यह मकान आशापुरी में था जहां अचानक सिलेंडर फटा, विस्फोट इतना तेज था कि पूरा मकान गिर गया।

क्या जानकारी सामने आई है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल से घर लाए गए मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए जाने के दौरान यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में मकान मालिक और एक बच्चे की समेत पांच लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में पटाखों को लेकर बड़ा अपडेट, हाई कोर्ट की तरफ से की गई सख्त टिप्पणी

एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए विस्फोट के बारे में बताया। मेरठ ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ध्रुव कांत ठाकुर ने सोमवार की रात पीटीआई-भाषा को बताया कि बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके की एक कालोनी में विस्फोट से पांच लोगों के मरने और कुछ लोगों के मलबें में दबे होने की सूचना आयी है। आधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को मौक़े पर पहुंचकर राहत-बचाव के निर्देश दिये गए हैं।

घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार सिकंदराबाद की आशापुरी कॉलोनी में यह हादसा हुआ है। सिकंदराबाद इलाके की आशापुरी कॉलोनी में सोमवार रात एक मकान में रखा सिलेंडर अचानक फटने से जोरदार धमाके के साथ मकान ध्वस्त हो गया और छत गिर गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस-जेसीबी को मौके पर बुला लिया। पुलिस,प्रशासन और दमकल विभाग के अधिकारी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है। मलबे को हटाकर उसमें कोई और तो नहीं है यह देखा जा रहा है।

वहीं, बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह का कहना है, ”रात 8:30-9 बजे के बीच आशापुरी कॉलोनी के एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। घर में 18-19 लोग थे, यहां से 8 लोगों को बचाया गया जिनकी हालत बेहद गंभीर थी। मेडिकल ऑफिसर ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है, 3 लोग अभी भी घायल हैं, जिनमें से 1 की हालत गंभीर है। फायर ब्रिगेड टीम, पुलिस विभाग की टीम, नगर निगम की टीम, मेडिकल टीम, एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए हमें तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य करने का निर्देश दिया। विस्फोट के कारणों की जांच की जाएगी।”

(इनपुट-भाषा)