टीवी चैनलों पर उदयपुर समेत कई शहरों में हिंसा की घटना को लेकर लगातार डिबेट चल रहा है। इसमें विभिन्न दलों और संगठनों के कई प्रवक्ता चैनलों के एंकरों पर सत्ता पक्ष का समर्थन करने और विपक्ष से सवाल पूछने का आरोप लगाते रहे हैं। आज तक न्यूज चैनल पर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक से इस मुद्दे को लेकर एंकर चित्रा त्रिपाठी से बहस हो गई।
एंकर चित्रा त्रिपाठी ने कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक से राजस्थान, जहां उनकी सरकार है, के अजमेर और उदयपुर को लेकर सवाल पूछा और कहा कि अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती पर सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। इस पर रागिनी नायक ने आरोप लगाया कि एंकर चित्रा त्रिपाठी पीएम मोदी से आतंकी कनेक्शन पर सवाल न पूछकर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ पर्सनल सवाल उठा रही हैं। उनका कहना है कि एंकर भाजपा को कवर फायर देने का ठेका ले रखी हैं।
इस पर एंकर चित्रा त्रिपाठी बिफर गईं। उन्होंने कहा कि “एक अपराधी जो सरेआम नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसको छोड़कर आपने सब कुछ बोला। एक अपराधी को बचाने की आप सरेआम कोशिश कर रही है।” इसके बाद उन्होंने रागिनी नायक की आवाज को चैनल पर डाउन कराते हुए म्यूट करा दिया।
कहा कि “यह तरीका नहीं चलेगा। एक ही चश्मे से हर एंकर को देखने का यह जो तरीका अख्तियार कर रखा है रागिनी नायकजी, उसको बंद कीजिए। और जिस टॉपिक पर आपको बुलाया गया है, उस पर बोलती और यह कहती कि गिरफ्तारी होगी, खोजबीन की जा रही है तो कम से कम उम्मीद बंधती।”
उन्होंने कहा “एक व्यक्ति आपके राज्य में सरेआम धमकी दे रहा है और उसको गिरफ्तार करने के बजाए आप एंकर को देश के सामने सवाल बता रही हैं कि एंकर यह सवाल पूछे। नहीं पूछूंगी मैं, मेरे जेहन में जो सवाल होगा, वही पूछूंगी मैं।”
रागिनी नायक ने बाद में ट्वीट कर कहा कि “मैंने बार-बार कहा-सलमान चिश्ती के खिलाफ़ FIR दर्ज है। आज भी गिरफ़्तारी हो सकती है। एंकर साहिबा के मन का मैल था या कान का कि सुना ही नहीं मोदी जी से आतंकी कनेक्शन पर सवाल पूछने को कहा तो मुझे म्यूट कर बोलीं ‘नहीं पूछूंगी’ आप ही बताएं ये भाजपा को cover fire देने का ठेका नहीं है क्या?”
