देश के पूर्व प्रधानमंत्री व दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज बर्थ एनिवर्सरी है। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ‘सदैव अटल’ मेमोरियल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। बता दें कि पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और शीतलहर चल रही है। ऐसे में ये सभी नेता गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए, लेकिन अमित शाह शॉल व मफलर में इस तरह कसे हुए दिखे कि लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके मजे लेने शुरू कर दिए। किसी ने उन्हें केजरीवाल से प्रेरित बताया तो कुछ ने इस तस्वीर का इस्तेमाल मेम्स में होने की भविष्यवाणी कर डाली।
क्या-क्या लिया यूजर्स ने?: ओंकार भटवाडेकर नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘‘अमित शाह का यह रूप देखकर केजरीवाल इंप्रेस हो गए होंगे।’’ वहीं, लोकेश भट्ट ने लिखा, ‘‘अमित शाह की यह तस्वीर मेम्स में जरूर इस्तेमाल की जाएगी। इंतजार कीजिए और नजारा देखिए।’’ शुभम खंडेलवाल ने कहा कि मोटा भाई को बहुत ज्यादा ठंड लग रही है तो राजीव सिंह ने लिखा कि मोटा भाई को तो देखो।

गैंग्स ऑफ वासेपुर से भी हुई तुलना: कुछ लोगों ने उनकी तुलना गैंग्स ऑफ वासेपुर में मनोज बाजपेयी के किरदार सरदार खान से कर डाली। विक्रमादित्य सिंह ने लिखा, ‘‘अमित शाह जी तो गैंग्स ऑफ वासेपुर के मनोज बाजपेयी लग रहे हैं पूरे।’’ एक यूजर ने कहा, ‘‘अमित शाह इज लाइक कह के लेंगे।’’ जितेश रोचलानी ने सरदार खान व अमित शाह की तस्वीर मिलाते हुए लिखा, ‘‘अब अंडरग्राउंड होने का समय आ गया है का नया चेहरा।’’

मर्द को ठंड लगती है: एक यूजर ने लिखा, ‘‘माना कि मर्द को दर्द नहीं होता, लेकिन ठंड लगती है जाबरतोड।’’ पीयूष सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘‘जब किसी गुरु घंटाल के प्रवचन सुनने के लिए घरवाले सुबह-सुबह जबरन भेज देते हैं तो ऐसी ही हालत हो जाती है।’’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि लगता है केजरीवाल भेष बदलकर आया है।

Hindi News Today, 25 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CAA व NRC को भी लपेटा: निर्मला नाम की एक यूजर ने इस तस्वीर को सीएए व एनआरसी से जोड़ दिया। उन्होंने लिखा, ‘‘सच में सर्दी का असर है या सीएए और एनआरसी के विरोध की वजह से लपेट लूपेटकर लाइन से बैठे हैं?’’ इस दौरान कुछ यूजर्स ने अमित शाह को बुखार होने की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि शाह को फीवर है, जिसके चलते वह शॉल व मफलर में लिपटे हुए हैं।