ऑपरेशन सिंदूर के बाद होम मिनिस्टर अमित शाह की प्रतिक्रिया सामने आई है। अमित शाह ने X पर पोस्ट कर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले में विरोध में भारत का जवाब है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। अमित शाह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

जेपी नड्डा बोले ने क्या कहा? – बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पहलगाम पर भारत का पैग़ाम – छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत की आत्मा पर हमला करने वालो को कड़ी सज़ा मिलेगी। भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्प बद्ध भी है। मिटा देंगे आतंकवाद का नासूर…

Operation Sindoor LIVE UpdatesIndian Army Press Conference

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने क्या कहा? 

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि सरकार पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से भारी गोलाबारी से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने ने कहा कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। LG ने X पर कहा, “मैं जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस और जिला अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा ले रहा हूं। मैं हालात पर बारीकी से नजर रख रहा हूं और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।”