NSG, Home Minister Amit Shah: नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) का आज 35वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर हरियाणा के मानेसर के ट्रेनिंग सेन्टर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। शाह ने यहां कमांडोज द्वारा की जा रही सभी प्रस्तुतियां देखीं और उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। एनएसजी कमांडोज को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने आतंकवाद पर अपनी सरकार के जीरो टॉलरेंस की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद किसी भी समाज के लिए अभिशाप है और आधुनिक समाज में विकास के लिए सबसे बड़ी वाधा है।

अमित शाह ने एनएसजी कमांडोज की तारीफ करते हुए कहा कि एनएसजी के कामांडरों को अभी तक अशोक चक्र, दो कीर्ति चक्र, चार शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है और यही बताता है कि देश की सुरक्षा में एनएसजी का योगदान कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा फोर्स के कमांडोज ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उन्होंने कहा एनएसजी एक ऐसी फोर्स है जो किसी भी आतंकवादी हमले को भेदने में सक्षम है।

शाह ने कहा कि देश इस वक्त पाकिस्तान के द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। भारत आतंकवाद के अभिशाप से बहुत लंबे समय से लड़ रहा है। शायद ही दुनिया में कोई ऐसा देश होगा जिसने इतनी लंबी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ लड़ी हो। शाह ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अडिग है।

पीएम कि तारीफ करते हुए कहा कि अभी-अभी आतंकवाद के संपूर्ण उन्मूलन के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा कर देश को आतंकवाद और कश्मीर को हमेशा के लिए सुरक्षित करने के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। आतंकवाद के किसी भी खतरे से देश पूरी तरह सुरक्षित है।