होली का त्योहार नजदीक है। देशभर में होली सेलिब्रेशन की तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। वहीं, इस होली पर चंडीगढ़ के निवासी मॉडल जेल, बुड़ैल के कैदियों द्वारा तैयार इको फ्रेंडली हर्बल गुलाल का इस्तेमाल और स्वादिष्ट मिठाइयों का स्वाद चख सकते हैं।
जेल अधिकारियों ने किफायती दाम पर हर्बल गुलाल पेश किया है, 200 ग्राम का पैक 40 रुपये और 100 ग्राम का पैक 20 रुपये। इसके साथ ही कैदियों द्वारा तैयार मिठाइयां और स्नैक्स भी उपलब्ध हैं ताकि त्योहार का लुत्फ उठाया जा सके। मॉडल जेल, बुड़ैल के आईजी जेल राज कुमार सिंह ने बताया कि हर्बल गुलाल कैदियों द्वारा प्राकृतिक और त्वचा के अनुकूल सामग्री का उपयोग करके बनाया जाता है, जिससे यह रासायनिक रंगों का एक सुरक्षित विकल्प बन जाता है।
जेल के रिटेल स्टोर में बेचे जाते हैं कैदियों द्वारा तैयार रंग-गुलाल
आईजी ने कहा, “गुलाल कई चमकीले रंगों में उपलब्ध है और इसे कैदियों द्वारा उनके कौशल विकास कार्यक्रम के तहत हाथ से तैयार किया जाता है।” आईजी जेल ने कहा, “गुलाल को सेक्टर 22 में स्थित जेल के रिटेल स्टोर सृजन में बेचा जाता है। इसके अतिरिक्त, मांग के अनुसार थोक ऑर्डरों को पूरा किया जाता है, और उसी के अनुसार प्रोडक्शन बढ़ाया जाता है।”
पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल
चंडीगढ़ जेल के कैदियों ने बनाए होली के स्नैक्स
रंगों के अलावा, कैदी पारंपरिक मिठाइयों जैसे लड्डू, पेठा, बेसन की बर्फी और कई तरह के नमकीन स्नैक्स जैसे समोसे, नमकीन, मटर और सैंडविच भी तैयार करते हैं। भुने हुए चने, मूंगफली और सोयाबीन जैसी चीज़ों को भी कैदी स्वच्छता से पैक करते हैं, ताकि उनकी गुणवत्ता और ताज़गी बनी रहे।
आईजी राज कुमार सिंह ने कहा, “इन उत्पादों ने अपने प्रामाणिक स्वाद और स्वच्छता के उच्च मानकों के कारण लोकप्रियता हासिल की है। होली समारोहों के लिए इन्हें चुनने से न केवल गुणवत्ता सुनिश्चित होती है बल्कि कैदियों को सार्थक व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करके उनके पुनर्वास में भी मदद मिलती है।”
होली कार्यक्रमों में मुसलमानों की एंट्री पर पाबंदी लगाने की मांग
उत्तर प्रदेश के वृंदावन में एक कथित हिंदूवादी संगठन ने ऐसी मांग की है जिससे राजनीति गरम हो गई है। संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ब्रज क्षेत्र में होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की मांग की है। धर्मरक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, ”पिछले दिनों बरेली में देखने में आया था कि मुस्लिम समाज के लोग हमारे लोगों को धमकियां दे रहे हैं। ऐसे में धर्मरक्षा संघ ने निर्णय लिया है कि हम ब्रज क्षेत्र में मथुरा, वृंदावन, नंदगांव, बरसाना, गोकुल, दाऊजी तीर्थस्थलों पर होने वाले होली समारोहों के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएंगे।”
गौड़ ने आगे कहा, ”सनातन समाज के लिए होली प्रेम और सौहार्द का त्योहार है। हम बिल्कुल भी नहीं चाहते कि मुस्लिम समाज का कोई भी व्यक्ति होली के बहाने रंग व गुलाल बेचने का व्यापार करे। होली की भीड़ में घुसकर हुड़दंग करने का प्रयास करे।” पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स