Vishnu Gupta Firing: अजमेर दरगाह में मंदिर विवाद वाद से जुड़े मामले में याचिकाकर्ता और हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की गाड़ी पर फायरिंग की जानकारी सामने आ रही है। विष्णु गुप्ता ने आरोप लगाया है कि दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर गोलीबारी की। घटना की जानकारी मिलने के बाद में एसपी वंदिता राणा समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मैं दिल्ली की ओर जा रहा था। मैंने बाइक पर 2 लोगों को देखा और जैसे ही मैंने फायरिंग की आवाज सुनी, मैंने ड्राइवर से कार की स्पीड बढ़ाने को कहा। बाद में वे भाग गए। यह मुझे अजमेर दरगाह मामले को आगे बढ़ाने से रोकने के लिए एक सुनियोजित साजिश है। इससे पहले भी मुझे केस वापस लेने की धमकियां मिली थीं। मैं डरने वाला नहीं हूं। वहीं अजमेर के एसपी वंदिता राणा ने कहा कि उन्होंने अपनी कार पर गोलीबारी की शिकायत दी है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

पहले फोन पर दी थी धमकी

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने एक फोटो भी शेयर किया है। इसमें उनकी कार पर गोली के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। विष्णु गुप्ता पहले भी कोर्ट को यह बता चुके हैं कि उनकी जान को खतरा है। उनको कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। कल कोर्ट में सुनवाई के दौरान भी कुछ ही लोगों को एंट्री दी गई थी। हालांकि, आज उनकी गाड़ी पर दो बदमाशों ने फायरिंग की है।

अजमेर दरगाह में मंदिर विवाद बीच पीएम मोदी ने भेजी चादर

विष्णु गुप्ता ने दायर की है याचिका

विष्णु गुप्ता ने कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए दावा किया है कि जिस जगह पर दरगाह बनाई गई है। वहां पर पहले एक शिव मंदिर था और मंदिर का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण किया जाना चाहिए। इस मामले में शुक्रवार को मनमोहन चंदेल की कोर्ट में सुनवाई हुई। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की याचिका से विवाद खड़ा हो गया था। मुस्लिम धर्मगुरुओं व नेताओं ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि इस तरह की घटनाएं देश में एकता और अखंडता के खिलाफ हैं। इन्हें रोका जाना चाहिए। संभल मस्जिद, अजमेर दरगाह विवाद के बीच भोजशाला हिंदुओं को सौंपने की मांग को लेकर सत्याग्रह शुरू पढ़ें पूरी खबर…