UP Hindu outfit Temple Reopening: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बंद पड़े मंदिर को फिर से खोल दिया। पुलिस ने बताया कि यह मंदिर पिछले तीन दशक से बंद था। मामले की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इसके बाद हिंदू संगठन के सदस्यों ने मंदिर परिसर की सफाई की और यहां पर पूजा-अर्चना भी की। यह मंदिर रसूलपुर इलाके में है।
याद दिलाना होगा कि पिछले कुछ दिनों में संभल में, काशी में और मुरादाबाद में भी पुराने मंदिर मिले हैं। मुरादाबाद में मिले मंदिर में तो गर्भ गृह से खंडित मूर्तियां भी मिली थीं जबकि काशी में एक ऐसा मंदिर मिला था जो 70 साल से बंद था। काशी के मामले में सनातन रक्षा दल ने पूजा-अर्चना के लिए मंदिर को खोले जाने की मांग की थी।
फिरोजाबाद के रसूलपुर में हिंदू संगठनों के सदस्यों के द्वारा इस मंदिर को फिर से खोलने के बाद मौके पर एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
हनुमान चालीसा का किया पाठ
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, फिरोजाबाद में बजरंग दल के जिला सहसंयोजक मोहन बजरंगी ने कहा कि उन्होंने इस मंदिर के बारे में पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी थी। इसके बाद हिंदू संगठनों के सदस्य मौके पर पहुंचे और उन्होंने मंदिर में लगे ताले को तोड़ दिया। हिंदू संगठन के सदस्यों ने यहां साफ-सफाई करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। बजरंग दल के नेता ने कहा कि यह हनुमान मंदिर है और यहां पर कोई मूर्ति नहीं थी लेकिन हम बहुत ही जल्द देवताओं की नई मूर्तियां मंदिर में रखेंगे।
बजरंग दल के एक नेता ने बताया कि यह मंदिर एक घर से सटा हुआ है। इस घर में पहले एक हिंदू परिवार रहता था लेकिन 35 साल पहले उस परिवार ने यह घर बेच दिया और वह मंदिर की मूर्तियां अपने साथ ले गया। बाद में इस संपत्ति को एक व्यापारी के परिवार ने खरीद लिया। उन्होंने बताया कि यह व्यापारी दूसरे समुदाय से था।
अलर्ट पर है पुलिस
बजरंग दल के नेता ने यह भी बताया कि जब हमने मंदिर को फिर से खोला तो इसे लेकर किसी ने कोई आपत्ति नहीं की। अब हम चाहते हैं कि यहां पर नियमित रूप से पूजा-प्रार्थना हो। इस मामले को लेकर फिरोजाबाद जिले की पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट पर है। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कहा है कि इस इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों समुदायों के सदस्यों की बैठक बुलाई गई है।
Sambhal News: संभल में मिला ‘मृत्यु कूप, प्रशासन ने शुरू की खुदाई, पुराणों में भी जिक्र होने का दावा
यूपी में लगातार खोले जा रहे पुराने मंदिर
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से लगातार बंद पड़े पुराने मंदिरों को खोला जा रहा है। दिसंबर में संभल में 46 साल पुराना मंदिर मिला था। मंदिर में बजरंगबली की प्राचीन मूर्ति मिली थी तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर विपक्ष पर निशाना साधा था।
योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि संभल में विपक्षी सरकारों के समय में 46 साल पहले जिस मंदिर को बंद कर दिया गया था, वह हम सबके सामने आ गया है। उन्होंने सवाल उठाया था कि क्या संभल में इतना पुराना मंदिर रातों-रात प्रशासन ने खड़ा कर दिया और क्या वहां पर बजरंगबली की मूर्ति रातों-रात आ गई?
संभल में मिले इस मंदिर को लेकर पुलिस का कहना था कि मंदिर में भगवान शिव और हनुमान की मूर्तियां हैं। इस इलाके में पहले कई हिंदू परिवार रहते थे लेकिन कुछ वजह से वे इस इलाके को छोड़कर चले गए थे।
अजमेर में था महादेव का मंदिर, शिवलिंग पर टपकता था पानी… क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर।