राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले पर सांकेतिक गोली चलाने वाली महंत और अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे गुरुवार (31 जनवरी, 2019) तक गिरफ्तार नहीं की गईं। हालांकि, उत्तर प्रदेश पुलिस ने महिला नेता, उनके पति समेत 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया, जबकि एक व्यक्ति मामले में अरेस्ट हुआ।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए, 295-ए और 147 के तहत मामला दर्ज किया है। पुतला जलाने को लेकर स्पेशल पावर एक्ट के तहत भी पूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पर रोचक बात है कि हिंदू न्यायपीठ की न्यायधीश खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कट्टर विरोधी बताती हैं। दावा कर चुकी हैं कि बीजेपी और किसी अन्य दल से उनका लेना-देना नहीं है। फिर भी ताजा विवाद के बीच उनकी बीजेपी के कुछ दिग्गज नेताओं के साथ पुरानी तस्वीरें सामने आई हैं।
फोटोज़ में वह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशू त्रिवेदी के साथ नजर आ रही थीं। तस्वीरों में वह उनके साथ प्रसन्न मुद्रा में दिख रही थीं। तीनों नेताओं के साथ उनके ये फोटो मार्च 2017 को फेसबुक पर अपलोड किए गए थे। खुद ही देखिएः
क्या है पूरा मामला?: बापू की 71वीं पुण्यतिथि पर पूजा ने गांधी के पुतले पर सांकेतिक गोली चलाई थी, जबकि उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे के फोटो पर एक कार्यक्रम के दौरान माला पहनाया था। दोनों ही घटनाओं से जुड़े वीडियो जब सोशल मीडिया पर आए तो उन पर बवाल मच गया। भगवा वस्त्रों में महंत की इस हरकत पर लोगों ने जमकर नाराजगी जताई। हद तो तब हो गई, जब पूजा पत्रकारों से बोलीं, “मेरे संगठन ने नई परंपरा शुरू की है। दशहरा की तरह हर साल हम इसे (बापू के पुतले पर गोली चलाकर) भी मनाएंगे।”
देखें, कैसे घटना का वीडियोः
#HinduMahasabha Leader Shakun Pandey celebrates #gandhideathanniversary by shooting his effigy in #Agra. Later Sabha leaders set effigy on fire & distribute sweets to celebrate assassination. @dgpup @Uppolice must take action against all Sabha leaders for anti-national activity. pic.twitter.com/hbjFSleZGZ
— Rahul Singh ?? (@rahulreports) January 30, 2019