जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है गुरुवार (6 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

जनसत्ता के पहले पन्ने पर आज राहुल गांधी का बड़ा दावा सुर्खियों में है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हरियाणा में हर आठ में से एक वोट फर्जी है और सरकार भी चोरी की है। बिहार में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है, जहां तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो रही है। यह खबर दिन की प्रमुख लीड बनी हुई है।

पश्चिम बंगाल से गहन पुनरीक्षण की शुरुआत के पहले दिन 84 लाख से अधिक फॉर्म वितरित किए जाने और मिर्जापुर में ट्रेन से कटकर छह महिलाओं की दर्दनाक मौत की खबरों को भी पहले पन्ने पर प्रमुखता दी गई है। अमेरिका से दो बड़ी सुर्खियां हैं — फिल्मकार मीरा नायर के बेटे ममदानी न्यूयॉर्क के नए मेयर बने हैं, और अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा सरकारी गतिरोध से कामकाज ठप्प है।

खेल जगत से प्रेरणादायक झलक — विश्व कप क्रिकेट की विजेता भारतीय महिला टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर पहले पन्ने पर प्रकाशित है।

जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें

इसमें दुनिया मेरे आगे का नियमित कॉलम भी है। इसके अलावा नियमित ओपिनियन आर्टिकल भी है।

बिहार विधानसभा चुनाव पर खास स्टोरी विशेष पेज ‘सत्ता समर-25’ में पढ़ें

‘सत्ता समर-25’ पेज पर आज पहले चरण के मतदान को लेकर बड़ी कवरेज है। लीड खबर है — ‘प्रतिष्ठा की लड़ाई में बने रोचक समीकरण’, जिसमें कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। एंकर स्टोरी का शीर्षक है — ‘मतदान से एक दिन पहले दो क्षेत्रों में दल-बदल का दांव’, जो चुनावी समीकरणों में आए आख़िरी वक्त के बदलावों को रेखांकित करती है।

इसके अलावा पेज पर प्रियंका गांधी का बयान — ‘राजग वोट चोरी के जरिए बिहार में सरकार बनाना चाहता है’ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का तीखा बयान — ‘तेजस्वी और लालू बाबर-औरंगजेब की विरासत का प्रतिनिधित्व करते हैं’ — दोनों को प्रमुखता से स्थान दिया गया है।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

राजधानी नई दिल्ली पेज पर आज की प्रमुख खबर जेएनयू छात्रसंघ चुनाव से जुड़ी है। शीर्षक है — ‘एबीवीपी 14, वाम 12 पर विजयी’। इसके साथ ही प्रदूषण पर चेतावनी संबंधी रिपोर्ट — ‘तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना’ — को भी प्रमुखता से स्थान दिया गया है।

आसपास की खबरों में दिल्ली हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय लीड के रूप में प्रकाशित हुआ है। अदालत ने कहा है कि “रिश्वत के पैसे से कमाया गया मुनाफा भी अपराध से अर्जित आय माना जाएगा।”

ग्रेटर नोएडा से जुड़ी दो खबरें भी पेज पर प्रमुख हैं ‘एक वर्ष में पूरा होगा सर्वे व स्थानांतरण कार्य’ और ‘खटारा वाहनों से बढ़ा प्रदूषण संकट, दस हजार वाणिज्यिक वाहन बन रहे परेशानी का सबब’

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

देश पेज पर आज की बड़ी खबर चुनाव आयोग के बयान को लेकर है। आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि “हरियाणा को लेकर उनके दावे निराधार हैं।”

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने और ट्रेन को नियंत्रित करने में चालक दल की विफलता पर आधारित रिपोर्ट भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई है।

प्रधान न्यायाधीश बी.आर. गवई का बयान “लोकतंत्र के सभी स्तंभ अलग-अलग होकर काम नहीं कर सकते” — भी पेज पर विशेष रूप से उभारा गया है।

अंतरराष्ट्रीय खंड में, “डेमोक्रेटिक पार्टी का दबदबा, भारतीयों का बोलबाला” शीर्षक से अमेरिका में हुए स्थानीय और राज्य स्तरीय चुनावों के नतीजों की खबर लीड बनी है। इसके अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान — “अमेरिका परमाणु परीक्षण करेगा तो हम भी करेंगे”** — भी अंतरराष्ट्रीय पेज पर प्रमुखता से स्थान पाया है।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

खेल पेज पर आज की लीड खबर ऑस्ट्रेलिया में चल रही टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला पर केंद्रित है। शीर्षक है — ‘गिल की निगाह बड़े स्कोर पर, भारत का पलड़ा भारी’। तीन मैचों के बाद श्रृंखला 1-1 से बराबर है और आज चौथा मुकाबला खेला जाएगा। एंकर स्टोरी में दिल्ली टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ अर्पित राणा का इंटरव्यू प्रकाशित हुआ है, जिसकी हेडलाइन है — ‘कोहली की सलाह, रन वाले दिन विकेट नहीं गंवाना’। इसके अलावा एशियाई कप फुटबॉल क्वालीफायर के लिए 23 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा, जिसमें सुनील छेत्री का नाम शामिल नहीं है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम से ‘फिट इंडिया’ संदेश के प्रचार का आग्रह — दोनों खबरें भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई हैं।