जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है शुक्रवार (5 दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

जनसत्ता के पहले पेज पर आज की बड़ी खबर पुतिन के भारत आने को लेकर है। पुतिन की भारत यात्रा आर्थिक रणनीति का खाका तैयार करने को लेकर महत्वपूर्ण है – ‘मोदी और पुतिन की बैठक आज।’ इस खबर को लीड के रूप में प्रकाशित किया गया है। भारत और रूस के बीच रक्षा समझौते पर आज मुहर लग सकती है – ‘दोनों देशों के बीच रक्षा समेत कई समझौतों पर लगेगी मुहर।’ वहीं सुप्रीम कोर्ट ने एसआईआर कर रहे बीएलओ के मामले पर सुनवाई की – ‘काम के घंटे घटाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाएं।’

अमेरिका में एच-1बी वीजा आवेदकों और उनके आश्रित की जांच प्राक्रिया सख्त हुई है – ‘सार्वजनिक करने होंगे सोशल मीडिया खाते।’ इंडिगो का संकट अभी भी बना हुआ है, उसको लेकर खबर है – ‘तीसरे दिन भी इंडिगो का संकट बरकरार, 550 उड़ानें रद्द।’ बीजापुर में हुए मुठभेड़ को खबर प्रकाशित है – ‘बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 18 हुई।’

जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें : इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।

राजधानी दिल्ली पेज की लीड खबर शीतलहर और ठंड को लेकर है – ‘आज शीतलहर की संभावना, गिरेगा पारा’। वायु प्रदूषित जगहों पर सरकार छिड़काव प्रणाली की तैयारी में है – ‘सबसे प्रदूषित नौ जगहों पर स्थापित होंगे 305 निरोधक छिड़काव प्रणाली।’ वहीं आसपास के पेज पर गाजियाबाद में दिनदहाड़े वारदात की खबर है – ‘चाकू से 12 वार कर सर्राफा व्यापारी की हत्या।’ नोएडा से खबर है – ‘निवेश में लाभ का झांसा देकर इंजीनियर से बारह करोड़ की ठगी।’ नई दिल्ली में जमीन से जुड़े और पुराने विवादों को तेजी से निपटाने का निर्देश मिला है जिसको लेकर खबर है – ‘शिक्षा विभाग की परियोजनाओं को मिलेगी रफ्तार।’

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

राहुल गांधी को लेकर खबर है – ‘दिल्ली देहात की जमीन छीनने के षड्यंत्र का मुद्दा संसद में उठाऊंगा: राहुल गांधी।’ नोएडा गाजियाबाद को लेकर खबर है – ‘नोएडा-गाजियाबाद की 140 निजी बसें बनीं खतरें की घंटी।’ दिल्ली की 1958 राशन दुकानों के संचालन में बदलाव की खबर है – ‘सभी कोटाधारकों का साप्ताहिक अवकाश सोमवार को।’ वहीं लाल किला विस्फोट मामले को लेकर खबर है – ‘आरोपियों को रसायन बेचने वाली दुकानें सील।’

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

देश पेज की लीड खबर संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर है, जहां संसद भवन परिसर में विपक्षी सांसदों ने प्रदूषण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने मास्कर पहनकर और मौसम का मजा लीजिए वाला बैनर लेकर प्रदर्शन किया – ‘प्रदूषण मामले में विपक्ष ने दिखाई एकजुटता।’ संसद से – ‘तंबाकू उत्पादों पर समान कर बोझ संबंधी विधेयक को संसद से मंजूरी।’ राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया है – ‘विदेश मेहमानों को विपक्षी नेता से नहीं मिलने दिया जाता: राहुल।’ वहीं राहुल के बयान पर बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा – ‘विदेशी मेहमानों पर राहुल का दावा सरासर झूठ।’ वहीं राज्यसभा में न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने को लेकर खबर है – ‘न्यायाधीशों की आयु सीमा बढ़ाने का विचार नहीं।’

विदेश पेज पर लीड खबर रूसी शिक्षा एजंसी की नई पहल को लेकर है – ‘शैक्षिक संबंधों को मजबूत करने के लिए भारतीय शाखा शुरू की।’ वहीं राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया है – ‘वर्ष 2009 से अब तक अमेरिका ने 18,822 भारतीयों को किया निर्वासित।’ केंद्रीय भूजल बोर्ड की रपट में खुलासा हुआ है – ‘नौ राज्यों में भूजल की गुणवत्ता खराब, स्तर मिला खतरनाक।’ सऊदी अरब और भारत के बीच रिश्तों को लेकर खबर है – ‘भारत और सऊदी अरब के बीच संसदीय मैत्री समूह का होगा गठन।’ डीयू के पूर्व प्रोफेसर हनी बाबू को लेकर खबर है – ‘मुंबई हाईकोर्ट ने दी डीयू के पूर्व प्राध्यापक हनी बाबू का जमानत।’ वहीं सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में कहा है – ‘बिना इजाजत महिला की तस्वीर लेना जुर्म नहीं।’

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

खेल पेज पर सबसे प्रमुख खबर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को लेकर है – ‘उत्तर प्रदेश की चंडीगढ़ पर जीत में चमके भुवनेश्वर और रिजवी।’ शतरंज को लेकर खबर है – ‘अर्जुन एरिगैसी ने आनंद को हराकर यरुशलम मास्टर्स का खिताब जीता।’ वहीं बैडमिंटन से जुड़ी खबर है – ‘तन्वी और अश्मिता की अगुआई में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन।’ क्रिकेट को लेकर खबर है – ‘जो रूट ने आस्ट्रेलिया में जड़ा पहला शतक।’ हाकी से जुड़ी खबर है – ‘बेल्जियम के खिलाफ होगी भारत की असली परीक्षा।’