जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है गुरुवार (4 दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

जनसत्ता के पहले पेज पर आज की बड़ी खबरों में ‘अनिवार्य नहीं साथी’ को लीड के रूप में प्रकाशित किया गया है। दरअसल विपक्ष के भारी विरोध के बाद सरकार को ने यू टर्न लिया है। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया में गिरावट आई है – ‘रसातल में रुपया, सरकार ने कहा – चिंता नहीं’। वहीं रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत के दौरे पर आ रहे हैं – ‘पुतिन आज से भारत के दौरे पर, कई सैन्य समझौतों पर लग सकती है मुहर।’ जबकि एसआईआर को लेकर खबर है – ‘मेरठ में बीएलओ ने जहर खाया, हालत गंभीर, तनाव का आरोप।’

वहीं बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सली जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं – ‘बारह नक्सली मारे गए, तीन जवान भी शहीद।’ जबकि बांग्लादेश निर्वासित गर्भवती महिला के भारत में प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नरम रूख दिखाया है। – ‘मानवीय आधार पर बच्चे संग भारत में प्रवेश की अनुमति।’

जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें : इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।

राजधानी दिल्ली पेज की लीड खबर नगर निगम उपचुनाव के परिणामों पर केंद्रित है। दरअसल 12 वार्डों में हुए चुनाव के बाद परिणाम में बीजेपी को 7 पदों पर जीत मिली है – ‘भाजपा ने सात और आप ने तीन वार्ड जीत।’ वहीं कांग्रेस ने भी खाता खोल लिया है। अगली खबर कांग्रेस और आप को लेकर है – ‘कांग्रेस का फायदा, आप को झटका पर नुकसान नहीं।’ वहीं महिलाओं ने आधी सीटों पर कब्जा जमाया है – ‘बारह में से छह सीटों पर महिलाओं ने जीत दर्ज की।’

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

दिल्ली आसपास पेज पर लीड खबर पानी के बढ़ते संकट को लेकर है – ‘लाखों लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे।’ वहीं ठंड को लेकर भी खबर प्रकाशित है – ‘दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड का अनुमान, आज से दिन-रात शीतलहर चलने की संभावना।’ नोएडा की खबर है – ‘बकाएदारों पर नहीं हो रही कोई ठोस कार्रवाई।’ नोएडा में हिरण पार्क बनने वाला है उसको लेकर खबर है – ‘नोएडा के सेक्टर-91 में 40 करोड़ से बनेगा हिरण पार्क।’

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

देश पेज की लीड खबर संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर है – ‘लोकसभा में कार्यवाही सुचारु रुप से संचालित।’ नेता प्रतिपक्ष ने राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को लेकर सरकार से सवाल किए हैं – ‘सरकार के पास जाति जनगणना पर ठोस रूपरेखा नहीं: राहुल।’ प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों से मुलाकात की है – ‘तृणमूल के खिलाफ लड़ाई जारी रखें, अगले साल चुनाव जीतेंगे: प्रधानमंत्री।’ सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगं के आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई की है – ‘सुप्रीम कोर्ट ने मांगे याचिकाकर्ताओं के स्थायी पते।’ वहीं दुनिया के कई देशों के छात्र भारत में पढ़ाई कर रहे हैं – ‘भारत में दो सौ देशों के 72,000 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे।’

विदेश पेज पर लीड खबर विदेश मंत्री एस जयशंकर को लेकर है – ‘नुकसान में रहेंगे पेशेवरों के प्रवाह में बाधाएं खड़ी करने वाले देश।’ आज रूस के राष्ट्रपति पुतिन भारत आ रहे हैं। जिसको लेकर खबर प्रकाशित है – ‘दोनों देशों के बीच लग सकती है कई सैन्य समझौतों पर मुहर।’ वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री रूबियों ने ट्रंप को लेकर कहा है कि उन्हें शांति समझौते का श्रेय मिलना चाहिए – ‘ट्रंप को मिलना चाहिए शांति समझौते कराने का श्रेय।’

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

खेल पेज पर सबसे प्रमुख खबर साउथ अफ्रीका की जीत पर है। दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसके दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से मात दी है – ‘लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत।’ इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक जड़ा। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शतक जमाया। इसी के साथ ही विराट एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में ऊपर आ गए हैं – ‘विराट कोहली एकदिवसीय बल्लेबाजी में चौथे स्थान पर पहुंचे।’