जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है मंगलवार (3O दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता अखबार की आज की पहले पेज की खबरों की बात करें तो पहली खबर उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सिंह सिंगर को लेकर है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नेता वह पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सिंगर की सजा निलंबित कर दी गई थी। उन्नाव मामले में दूसरी तरह जाने के खिलाफ अपील लंबे रहने के दौरान उन्हें जमानत दे दी गई थी, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रक लगा दी है। वहीं दूसरी अहम खबर अरावली की पहाड़ियों को लेकर है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही निर्देशों को स्थगित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अरावली पहाड़ियों की परिभाषा में बदलाव से जुड़े अपने 20 नवंबर के पहले निर्देशों पर सोमवार को रोक लगा दी। अरावली पहाड़ियों की बदली हुई परिभाषा से जुड़ी चिताओं पर उठे विवाद के बीच स्वतंः संज्ञान मामले में प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत न्यायमूर्ति जीके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति एजी मिशन की पीठ शामिल थी।
तीसरी अहम खबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर है। जिन्होंने उत्तराखंड के देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की मौत पर दुख जताया और घटना को भयावह बताया है। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वे इस मामले में सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाएंगे। सीएम धामी ने मृतक के पिता से फोन पर लंबी बातचीत भी दी थी। इसके अलावा एक अहम खबर रक्षा मंत्रालय को लेकर है। रक्षा मंत्रालय ने सेना की युद्ध क्षमता को मजबूत करने के लिए 7900 करोड़ रुपये की रॉकेट, मिसाइल, रडार प्रणाली और अन्य सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी दिल्ली कि खबरों की बात करें तो पहली खबर प्रदूषण को लेकर है। दिल्ली में धुंध और कोहरे के कारण प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। सोमवार शाम 4:00 बजे वायु गुणवत्ता 401 दर्ज किया गया। दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के संकट से निपटने के उपाय सुझाने के लिए विशेषज्ञों की समिति बनाई है। सरकार की पांच सूत्रीय प्रदूषण नियंत्रण रणनीति के तहत यह समिति गठित की गई है। दूसरी ओर एक बड़ी खबर गरीबों को फ्लैट मिलने को लेकर है। दिल्ली सरकार नए साल पर दिल्ली में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को सवदा गेवरा में बने फ्लैट की चाबी देने जा रही है। इसकी घोषणा सोमवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की। वहीं दिल्ली में प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरव भारद्वाज ने दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का केंद्र बने टोल प्लाजा को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में टोल प्लाजा प्रदूषण के हॉटस्पॉट बन गए हैं फिर भी फिर भी बीजेपी शासित निगम टोल प्लाजा बंद नहीं कर रहा है।
दिल्ली के आसपास की खबर की बात करें तो नोएडा-ग्रेटर नोएडा को लेकर अहम खबर है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के मार्गों पर सबसे पहले डबल डेकर विद्युत बस का संचालन किया जाएगा। यह बस परिवहन निगम को मिल चुके हैं। इसका मार्ग तय किया जा रहा है। वही जनपद के तीन प्राधिकरण नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यीडा परिवहन निगम को संचालन के लिए 50 50 दी जाएंगी। इसके अलावा दूसरी बड़ी खबर मोबाइल चोरी को लेकर है। चोरी की मोटरसाइकिल से मोबाइल छीलने वाला गिरोह पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 10 लाख रुपए और 34 मोबाइल चोरी चोरी की मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किया है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
राष्ट्रीय खबरों की बात करें तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह</strong> ने घुसपैठियों को लेकर अहम बात की है। अमित शाह ने कहा कि विपक्ष ने वोट बैंक बढ़ाने के लिए असम की संस्कृति का हनन किया। असम के संस्कारों, साहित्य, परंपराओं और राज्य की पूरी संस्कृति को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। इसके अलावा दूसरी अहम खबर पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को लेकर है, जिन्होंने अरावली की पहाड़ियों के मुद्दे पर का कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं और सरकार अरावली के संरक्षण और बहाली के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। वहीं अरावली के मुद्दे पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश को लेकर एक खबर है, जिन्होंने पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के इस्तीफे की मांग की है। जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अरावली को बचाने के नहीं बल्कि बेचने का प्रयास कर रही है।
दुनिया की खबरों की बात करें तो एक खबर ललित मोदी को लेकर है। वित्तीय फर्जीवाड़ा करके देश छोड़ने वाले आईपीएल संस्थापक ललित मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो के जरिए खुद को और विजय माल्या को भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े कहने के लिए माफी मांगी और कहा कि उनके बयान को गलत समझ गया है। इसके अलावा एक खबर पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को लेकर है। भारत ने सोमवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा भारत में अल्पसंख्यकों को पर करते थे। पाकिस्तान के इन सारे से खारिज कर दिया। उन्हें भारत में पाकिस्तान की बातों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया और यह कहा कि पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। इसके अलावा एक अहम खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात को लेकर है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को कहा कि यूक्रेन और रूस शांति समझौते के पहले से कहीं अधिक करीब है। अपने फ्लोरिडा स्थित अपने रिसोर्ट में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मेजबानी करते हुए बयान दिया। उन्होंने यह भी स्वीकार किया की वार्ताएं जटिल है और उनके असफल होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल के खबरों की बात करें तो खेल के पेज पर एशेट टेस्क को लेकर अहम खबर लगी है। आईसीसी ने मेलबर्न में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे ऐशेज टेस्ट की पिच को सोमवार को असंतोषजनकर करार दिया है। इसके साथ ह एमसीजी पर एक डिमैरिट अंक भी लगा दिया। उसके अलावा दूसरी खबर विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ डीडीसीए के अध्यक्ष रोहण जेटली ने सोमवार को बताया कि दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 6 जनवरी को बेंगलुरू स्थित बीसीसीआई उत्कृष्ट केंद्र में रेलवे के खिलाफ दिल्ली का विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलेंगे। इसके अलावा एक अहम खबर राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रेम प्रतियोगिता को लेकर है। एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता नीरू डंडा ने सोमवार को डाक करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता शॉटगन में संयुक्त प्रदर्शन करते हुए महिला ट्रैप्स स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली की कीर्ति गुप्ता ने रजत पदक जबकि मध्य प्रदेश की प्रगति दुबे ने कांस्य से पदक जीता है।
