जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है शुक्रवार (28 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

आज के जनसत्ता के पहले पेज की लीड खबर दिल्ली में लगातार चौदहवें दिन हवा का बेहद खराब स्तर में बने रहना रही, जिस पर वायु प्रदूषण को लेकर प्रधान न्यायाधीश ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि हालात गंभीर हैं—“हमारे पास कौन सी जादू की छड़ी है?”—जो तुरंत समाधान पेश कर दे। इसके अलावा पहले पेज पर गाजियाबाद में 21 बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित है। बिहार में रालोमो के भीतर उठी बगावत और सात नेताओं के सामूहिक इस्तीफे ने भी सुर्खियां बटोरीं। सुप्रीम कोर्ट का यह सुझाव कि आधार के इस्तेमाल से आयु का सत्यापन किया जा सकता है, भी आज के अंक की अन्य महत्वपूर्ण खबरों में शामिल है। वहीं एंकर स्टोरी में बताया गया है कि अयोध्या में राम मंदिर को अंतिम रूप देने की तैयारी में पाँच वर्षों तक करीब चार हजार कारीगर लगातार जुटे रहे और इस विशाल निर्माण को आकार दिया।

जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें

इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

राजधानी दिल्ली के पेज पर आज की प्रमुख खबर इंडिया गेट पर हुए प्रदर्शन से जुड़ी रही, जिसमें दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दावा किया कि आरोपियों ने कानून का मजाक उड़ाया और जानबूझकर गलत पते देकर अदालत को गुमराह किया। वहीं जामिया में ‘बाटला हाउस’ एनकाउंटर की बरसी पर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद एक शोधार्थी के परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने पुराने फोन को आधार बनाकर नए मोबाइल की फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इधर नगर निगम उपचुनाव का प्रचार अभियान आज शाम थम जाएगा, जिसके बाद सभी वार्डों में मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं।

दिल्ली–एनसीआर के आसपास के पेज पर आज की प्रमुख खबर नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निरीक्षण से जुड़ी रही, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माण प्रगति का जायजा लिया और बताया गया कि एअरोड्रम लाइसेंस की प्रक्रिया 4 दिसंबर तक जारी रहेगी। फरीदाबाद में जेईई मेन की तैयारी कर रही एक छात्रा ने 10वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं नोएडा में त्योहारी और शादी के मौसम के बीच जीएसटी दरों में कटौती का असर सीधे वाहन बिक्री पर देखा गया, जहाँ पिछले 25 दिनों में 14 हजार से अधिक गाड़ियां बिक गईं।

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

देश की प्रमुख खबरों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी रणनीति में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक निर्णायक मोड़ साबित हुआ है। इसी बीच दिल्ली में बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की और आगामी राजनीतिक रणनीति पर चर्चा की। दिव्यांगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है और केंद्र सरकार से ऐसे मामलों से निपटने के लिए कड़े कानून पर विचार करने को कहा है। उधर, एक अस्पताल से नवजात शिशु के गायब होने की सनसनीखेज घटना में प्राचार्य सहित नौ कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। असम विधानसभा ने भी बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पारित कर दिया है, जिसे सरकार ने सामाजिक सुधार की दिशा में अहम कदम बताया है।

अंतरराष्ट्रीय खबरों में सबसे बड़ी हलचल बांग्लादेश से है, जहां भ्रष्टाचार मामलों में अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को 21 साल की कैद की सजा सुनाई है। नेपाल ने सौ रुपये का नया नोट जारी किया है, जिसमें भारत के तीन क्षेत्रों को अपने नक्शे में दर्शाया गया है, जिसे लेकर विवाद गहरा सकता है। इस बीच हांगकांग की ऊंची इमारतों में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

खेल की प्रमुख खबरों में डब्ल्यूपीएल में दीप्ति शर्मा की चर्चा सबसे ऊपर है, जिन्होंने हालिया बड़ी नीलामी में रिकॉर्ड कीमत पर खरीदी गईं और अब यूपी लौट चुकी हैं। क्रिकेट के क्षेत्र में ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के लिए माफी मांगी और अपनी टीम के लिए मजबूत वापसी का वादा किया। विश्वविद्यालय खेलों में भव्या ने तैराकी प्रतियोगिता में सातवां स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जिससे जैन विश्वविद्यालय शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, आईएसएसएफ और बीडब्लूएफ ने भारत से उम्मीद जताई है कि राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ी फिर से शामिल होने का मौका पाएंगे।