जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है गुरुवार (25 दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

आज (25 दिसंबर, 2025) के ‘जनसत्ता’ के अंक में राष्ट्रीय और विकास संबंधी खबरों को प्रमुखता दी गई है। मुख्य समाचारों में दिल्ली मेट्रो के फेज-5(A) के तहत तीन नए कॉरिडोर को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलना शामिल है, जिससे राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके अलावा, इसरो (ISRO) द्वारा ‘बाहुबली’ रॉकेट एलवीएम-3 के जरिए सबसे भारी अमेरिकी उपग्रह ‘ब्लूबर्ड-2’ के सफल प्रक्षेपण और केंद्र सरकार द्वारा अरावली क्षेत्र में नए खनन पर पूरी तरह रोक लगाने के फैसले को बड़े घटनाक्रमों के रूप में जगह मिली है। संपादकीय पृष्ठ पर दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण और कुरुक्षेत्र हादसे जैसी सुरक्षा लापरवाहियों पर तीखा विश्लेषण किया गया है।

जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें

इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

राजधानी नई दिल्ली पेज पर दिल्ली की वायु गुणवत्ता और मेट्रो से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें छाई हुई हैं। मुख्य समाचार के अनुसार, तेज हवाओं के चलते प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 271 दर्ज किए जाने के बाद ग्रैप के चौथे चरण (GRAP-4) की पाबंदियां हटा ली गई हैं, जिससे दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही, दिल्ली मेट्रो ने अपने सफल परिचालन के 23 वर्ष पूरे कर लिए हैं, और यह गौरव की बात है कि 2002 में शुरू हुई पहली ट्रेन आज भी सेवा में है। अन्य खबरों में, दिल्ली उच्च न्यायालय ने ‘एयर प्यूरीफायर’ पर जीएसटी दरों को कम करने के लिए परिषद को बैठक करने का सुझाव दिया है। साथ ही, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है।

‘जनसत्ता’ के ‘दिल्ली आसपास‘ पृष्ठ पर क्षेत्रीय विकास और प्रशासनिक बदलावों को प्राथमिकता दी गई है। इस अंक की प्रमुख खबर नोएडा में नए साल से व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस जांच के लिए निजी केंद्रों की अनिवार्यता और मालिकों को होने वाली असुविधा को रेखांकित करती है, जिसके कारण अब उन्हें दिल्ली या गाजियाबाद जाना होगा। साथ ही, औद्योगिक विकास के मोर्चे पर यीडा (YEIDA) द्वारा 39 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन निरस्त करने और नोएडा के आठ गांवों में अधिग्रहित जमीन का ब्यौरा ऑनलाइन उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। इसके अतिरिक्त, शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार निजी स्कूलों में 10 जनवरी तक शुल्क निर्धारण समितियां गठित करने की खबर अभिभावकों के लिए राहतकारी है

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

देश पेज पर राष्ट्रीय महत्व की विविध खबरों का संकलन है। मुख्य समाचार के रूप में इसरो (ISRO) द्वारा ‘बाहुबली’ रॉकेट के जरिए अमेरिकी उपग्रह के सफल प्रक्षेपण को ‘वैश्विक वाणिज्यिक बाजार में भारत की बढ़ती भूमिका’ के तौर पर रेखांकित किया गया है। सामाजिक तनाव की खबरों में असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग में एक दिव्यांग की हत्या के बाद उपजा गुस्सा और वहां सेना की तैनाती प्रमुख है, वहीं ओडिशा में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हुई हत्या पर भारी जन-आक्रोश की खबर को भी स्थान मिला है। राजनीतिक गलियारे से राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार पर छोटे व्यापारियों को ‘खराब नीतियों की जंजीरों में बांधने’ का आरोप और महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे व राज ठाकरे के बीच संभावित गठबंधन की चर्चाएं विशेष आकर्षण हैं। इसके अतिरिक्त, साहित्य जगत के लिए यह दिन शोक का रहा, जहां प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

दुनिया पेज पर अंतरराष्ट्रीय कूटनीति, अभिनव सरकारी योजनाओं और वैश्विक शैक्षिक विस्तार का एक संतुलित मिश्रण प्रस्तुत किया गया है। जहां एक ओर भारत-बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण माहौल में चावल खरीद समझौते के जरिए ‘व्यापार को राजनीति से अलग’ रखने की सकारात्मक पहल दिखी, वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री द्वारा घोषित ‘भारत टैक्सी’ योजना ड्राइवरों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम के रूप में उभरी है। इसके साथ ही, IIT के विदेशी परिसर खोलने के लिए भूटान और मोरक्को जैसे देशों की बढ़ती दिलचस्पी और अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की गिरफ्तारी जैसी खबरें वैश्विक पटल पर भारत की दोहरी चुनौतियों और उपलब्धियों को दर्शाती हैं। संक्षेप में, यह पेज आर्थिक सुधारों और विदेशों में भारत की बदलती छवि पर केंद्रित है।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

जनसत्ता का खेल पेज भारतीय क्रिकेट की नई उपलब्धियों और राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं पर केंद्रित नजर आता है। इस अंक की सबसे बड़ी खबर विराट कोहली द्वारा लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 16,000 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना है, जो उनकी निरंतरता को दर्शाता है। साथ ही, घरेलू क्रिकेट में बिहार के वैभव सूर्यवंशी की 190 रनों की तूफानी पारी और टीम द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्ड को प्रमुखता मिली है। इसके अतिरिक्त, हॉकी दिग्गज हार्दिक सिंह को खेलरत्न पुरस्कार के लिए अनुशंसित किए जाने, विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की जीत और बैडमिंटन की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उन्नति व तन्वी की सफल शुरुआत जैसी खबरें भारत की विविध खेल प्रतिभाओं को उजागर करती हैं। संक्षेप में, यह पेज क्रिकेट के कीर्तिमानों के साथ-साथ अन्य खेलों में उभरते सितारों और सम्मानों का एक व्यापक लेखा-जोखा प्रस्तुत करता है।