जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है सोमवार (24 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता अख़बार की आज की बड़ी खबरों में लीड हेडिंग है — “शीतकालीन सत्र में नहीं आएगा चंडीगढ़ से संबंधित विधेयक”।
टॉप खबर COP30 सम्मेलन में भारत के आधिकारिक बयान से जुड़ी है, जिसकी हेडलाइन है — “अपनी नाकामियों की भरपाई की उम्मीद न पालें धनी देश”।
G20 देशों के अगले शिखर सम्मेलन को लेकर भी पेज पर महत्वपूर्ण खबर है, जिसकी हेडिंग है — “दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को नहीं सौंपी अध्यक्षता”।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी वाली खबर— “सीमा बदल जाए; सिंध भारत में शामिल हो जाए, क्या पता”— भी प्रमुखता से प्रकाशित है।
दुबई एयर शो में तेजस विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल के अंतिम संस्कार की एंकर स्टोरी की हेडलाइन है — “पत्नी ने वर्दी में दी नमांश को अंतिम विदाई, गूंजा ‘नम्मू अमर रहे’”।
दिल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के खिलाफ रविवार को इंडिया गेट पर हुए प्रदर्शन को लेकर भी खबर प्रकाशित है, जिसमें कैप्शन है — “पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया काली मिर्च का छिड़काव”, और इसके साथ तस्वीर भी लगी है।
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी दिल्ली पेज पर लीड खबर “तीनों कचरा पट्टी में सबसे पहले खत्म होगा भलस्वा का कूड़ा” हेडलाइन के साथ प्रकाशित है। केंद्र और दिल्ली सरकार का लक्ष्य मार्च तक 45 लाख टन कचरे के निस्तारण का है।
छतरपुर में 262 करोड़ मूल्य के 328 किलो मादक पदार्थ बरामद होने और दो लोगों की गिरफ्तारी की खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित हुई है।
दिल्ली-आसपास पेज पर नोएडा की लीड खबर की हेडिंग है — “सवा लाख वाहन मालिकों पर अब पड़ेगा नए शुल्क का भार”।
इसके साथ ही गाजियाबाद की लगातार दूसरे दिन देश में सबसे खराब दर्ज हुई हवा और लापरवाही के आरोप में 60 बीएलओ पर केस दर्ज होने की खबरें भी प्रमुख रूप से लगी हैं।
गाजियाबाद में एक करोड़ की ठगी के आरोप में बीटेक छात्र की गिरफ्तारी संबंधी खबर भी पेज पर स्थान पाई है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
जनसत्ता के देश पेज पर लीड खबर के रूप में न्यायमूर्ति सूर्यकांत के देश के 53वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने की सूचना प्रमुखता से प्रकाशित है। राष्ट्रीय पेज पर अन्य महत्वपूर्ण खबरों में केंद्र द्वारा आठ IAS अधिकारियों के खिलाफ मामला चलाने पर विचार किए जाने की सूचना शामिल है, जो प्रशासनिक स्तर पर संभावित बड़ी कार्रवाई की ओर संकेत करती है। इसके साथ ही, दिल्ली की बहुत खराब होती वायु गुणवत्ता को भी प्रमुख स्थान दिया गया है, जहां रविवार को AQI 393 दर्ज किया गया।
अंतरराष्ट्रीय पेज की लीड खबर जिनेवा में अमेरिकी शांति योजना पर हुई चर्चा से संबंधित है, जिसमें पश्चिमी देशों ने यूक्रेन के समर्थन में अपनी एकजुटता का संदेश दिया। इसके अलावा G20 सम्मेलन के दौरान दक्षिण अफ्रीका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रपति रामफोसा से मुलाकात और दोनों देशों के बीच व्यापार, महत्वपूर्ण खनिज सहित अनेक क्षेत्रों में सहयोग पर हुई बातचीत को भी खास जगह दी गई है। इसी पेज पर इज़रायल द्वारा हिज़्बुल्ला के कमांडर हेथम तब्ताबाई को मार गिराने के दावे की खबर भी प्रकाशित है।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल पेज पर लीड स्टोरी ––लक्ष्य सेन ने युशी तनाका को हराकर जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब भारत के टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी की बड़ी उपलब्धि है। टॉप स्टोरी – साइना नेहवाल का बयान – “एशियाई खेलों और ओलंपिक में लक्ष्य सेन पदक के प्रबल दावेदार”। महिला खेल में भारत की बड़ी सफलता भारतीय महिला टीम ने जीता दृष्टिबाधित टी20 क्रिकेट विश्व कप है। एक अन्य महत्वपूर्ण खबर ईनान का शतक, भारत A अंडर-19 टीम 26 रन से जीती– हेडलाइन से लगी है।
