जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है बुधवार (24 दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
आज (24 दिसंबर, 2025) के जनसत्ता के पहले पन्ने की सबसे महत्वपूर्ण खबरों में उत्तर भारत में गहराता वायु प्रदूषण का संकट छाया हुआ है, जहां दिल्ली-NCR के कई इलाकों में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। एक अन्य बड़ी खबर साहित्य जगत से है; ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का 88 वर्ष की आयु में रायपुर में निधन हो गया, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की तमाम हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। कूटनीतिक मोर्चे पर, बांग्लादेश ने भारत में अपने राजनयिक मिशनों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया है। इसके अलावा, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के पुनरीक्षण डेटा के अनुसार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लाखों ‘फर्जी’ या ‘शिफ्टेड’ मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। मनोरंजन और खेल जगत में, विजय हजारे ट्रॉफी में भारतीय सितारों के प्रदर्शन और बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई की चर्चा प्रमुखता से की गई है।
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
‘जनसत्ता’ के राजधानी नई दिल्ली पेज बुनियादी ढांचे के मोर्चे पर, दिल्ली सरकार ने मोदी मिल से IIT तक छह लेन के गलियारे के निर्माण और सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर के दोहरीकरण सहित 759 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिससे दक्षिण दिल्ली में जाम से बड़ी राहत मिलेगी। राजनीतिक स्तर पर उपराज्यपाल और आप सरकार के बीच पत्राचार को लेकर पलटवार और खींचतान जारी है। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने द्वारका इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है और क्यूआर कोड के जरिए ठगी करने वाले एक आरोपी को भी पकड़ा गया है। पृष्ठ पर गिरजाघरों के लिए पवित्र पेय की भंडारण सीमा बढ़ाने को भी स्थान दिया गया है।
आसपास के पेज पर नोएडा और एनसीआर से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं, अपराध और मौसम की खबरें छाई हुई हैं। सबसे प्रमुख खबर भंगेल एलिवेटेड रोड की है, जहां 608 करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद वाहन चालकों को इसका केवल आधा ही लाभ मिल पा रहा है। प्रशासन ने जलाशयों के पुनरुद्धार और प्रदूषण नियंत्रण के लिए 100 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दी है। मौसम को लेकर भी चिंता जताई गई है, जहाँ मौसम विभाग ने 26 दिसंबर के लिए घने कोहरे की ‘पीली चेतावनी’ जारी की है। अपराध और हादसों की खबरों में, मन्नापुरम फाइनेंस में 7.47 करोड़ रुपये के गबन पर 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है और यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसों में दो लोगों की जान गई है। इसके अलावा, 27 हजार ई-रिक्शों में से सिर्फ पांच हजार पर क्यूआर कोड लगने की लापरवाही, थोक के मुकाबले खुदरा में सब्जियों के बढ़ते दाम, और एक दुखद घटना में 11वीं की छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का मामला भी इस पेज की सुर्खियों में शामिल है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
देश पेज पर शिक्षा, घोटाले और तकनीकी नवाचार से जुड़ी खबरें प्रमुख हैं। सबसे बड़ी खबर यह है कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) अब जेईई और नीट जैसी सभी प्रवेश परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए ‘चेहरा पहचान’ (Face Recognition) प्रणाली और ‘लाइव’ फोटो मिलान लागू करेगी। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोपपत्र में दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री के पिता चैतन्य बघेल को 200 से 250 करोड़ रुपये मिले थे। एक संसदीय समिति ने चिंता जताई है कि राज्यों और जिलों में उपभोक्ता आयोग के कई पद खाली हैं, जिन्हें तत्काल भरने की सिफारिश की गई है। शिक्षा जगत से जुड़ी अन्य खबरों में, जामिया मिलिया इस्लामिया ने सेमेस्टर परीक्षा में एक विवादास्पद प्रश्न पूछने पर एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है, वहीं आईआईटी दिल्ली के वैज्ञानिकों ने सामग्री विज्ञान में शोध को तेज करने के लिए ‘आइला’ (Ila) नामक एक एआई एजेंट विकसित किया है। इसके अलावा, रॉबर्ट वाड्रा का एक बयान भी छपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि एक समय आएगा जब लोग प्रियंका गांधी को शीर्ष पद पर देखना चाहेंगे।
अंतरराष्ट्रीय पेज की मुख्य खबरों के अनुसार, भारत ने चक्रवात प्रभावित श्रीलंका को 45 करोड़ डॉलर की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। कूटनीतिक मोर्चे पर, संयुक्त राष्ट्र ने बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर चिंता जताई है, वहीं भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी की याचिका अदालत ने खारिज कर दी है। अंतरिक्ष क्षेत्र में इसरो आज श्रीहरिकोटा से एक अमेरिकी उपग्रह को लॉन्च करने के लिए तैयार है। अन्य प्रमुख समाचारों में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध रुकवाने का दावा, बेहतर सुविधाओं की कमी के कारण भारतीय डॉक्टरों का ब्रिटेन छोड़ना और छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक भाजपा नेता की हत्या की खबर शामिल है।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
जनसत्ता के ‘खेल पेज’ की मुख्य खबरों के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शेफाली वर्मा के अर्धशतक की मदद से श्रीलंका को सात विकेट से हराकर टी20 सीरीज में बढ़त बनाई है। घरेलू क्रिकेट में कोहली, रोहित और गिल जैसे बड़े सितारों के जुड़ने से विजय हजारे ट्रॉफी की चमक बढ़ गई है। निशानेबाजी में रमीता और हिमांशु की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है, वहीं कुश्ती में जूनियर खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने भविष्य की उम्मीदें जगाई हैं। अन्य प्रमुख समाचारों में खेल मंत्रालय द्वारा पेशवरों के लिए नई इंटरर्नशिप नीति की शुरुआत, गेडे प्रियंदना द्वारा एक ओवर में पांच विकेट लेकर बनाया गया विश्व रिकॉर्ड और बास्केटबॉल की अखिल भारतीय प्रतियोगिता के आयोजन की खबरें शामिल हैं।
