जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है गुरुवार (23 अक्तूबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के मुख्य पृष्ठ पर देश-दुनिया की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
इसमें बिहार चुनाव से पहले ‘गठबंधन को बचाने की कांग्रेस और राजद के बीच बातचीत’ और ‘दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन खराब होने’ विषय पर फोकस किया गया है। ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से बातचीत की’ यह खबर भी प्रमुखता से लगी है। गुरुग्राम में ‘बेटे संग सातवीं मंजिल से कूदी नर्स, दोनों की मौत’ तथा असम में ‘लव जिहाद और बहुविवाह के खिलाफ हिमंत बिस्व सरमा सरकार विधेयक लाएगी’ को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। एंकर स्टोरी में ‘नोएडा में एक माह में बिके 15 हजार घर और 17 हजार वाहन’ की खबर है।
जनसत्ता के संपादकीय पृष्ठ के लेखों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
दिल्ली-आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
दिल्ली-आसपास के पेज पर नोएडा एयरपोर्ट के पास बन रही यमुना सिटी में ‘छोटे भूखंडों पर ही बस रहे आशियाने, बड़े भूखंड अब भी खाली’ शीर्षक से एक एंकर स्टोरी है। इसके अलावा ‘छठ पूजा से पहले नोएडा के घाटों में गंगाजल डालने’ और ‘फरीदाबाद में बुजुर्ग से 81 लाख रुपये की ठगी’ की खबर को जगह दी गई है।
जनसत्ता के साप्ताहिक फीचर पेज ‘युवा शक्ति’ में कैरियर से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
इसमें ‘सेमीकंडक्टर क्षेत्र में बन रही अपार संभावनाएं’ और परामर्श के तहत ‘करिअर चुनते समय अपने कौशल व मूल्यों के आधार पर लें फैसला’ को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। जानें-सीखें कॉलम में ‘विंडोज 10 की सेवा बंद होने के बाद क्या करें’ के बारे में जरूरी जानकारी दी गई है। इसके अलावा ‘सीबीएसई की छह नवंबर से प्रायोगिक परीक्षाओं के शुरू होने’ और ‘कक्षा तीन से ही स्कूलों में एआई पढ़ाए जाने’ की खबर को भी पेज पर जगह दी गई है।
देश-दुनिया की खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
इस पेज पर एंकर स्टोरी में ‘गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद’ होने की खबर है। लीड खबर में यूक्रेन युद्ध पर बातचीत स्थगित होने की खबर है। इसका शीर्षक ‘पुतिन के साथ व्यर्थ की बैठक नहीं चाहते ट्रंप’ है। इसके अलावा नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की का यह बयान भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई है, जिसमें उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों के लिए यहां पर करें क्लिक
खेल पेज पर क्रिकेट में आज दूसरे एक दिवसीय मैच में ‘कोहली व रोहित से फिर उम्मीदें, श्रृंखला बराबर करने उतरेगा भारत’ शीर्षक से लीड खबर लगाई गई है। इसके अलावा एशिया कप ट्राफी को लेकर ‘आईसीसी की अगले माह बैठक होने’, और ‘अभिनव बिंद्रा 2026 शीतकालीन ओलंपिक के मशालवाहक होने’ की खबर को प्रमुखता से जगह दी गई है। इसके साथ ही महिला क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ आज मुकाबला होने और सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारतीय टीम की कोशिश को एंकर स्टोरी की तरह लगाई गई है।